Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SGB 2016-17: गोल्ड बॉन्ड खरीदारों को मिलेगा 122% का भारी-भरकम रिटर्न, RBI ने तय की कीमत और तारीख

SGB 2016-17: गोल्ड बॉन्ड खरीदारों को मिलेगा 122% का भारी-भरकम रिटर्न, RBI ने तय की कीमत और तारीख

एसजीबी सरकारी प्रतिभूतियां हैं जिनकी वैल्यू 999 की शुद्धता वाले प्रति ग्राम सोने में होती है। ये भौतिक सोने को रखने के विकल्प के रूप में हैं। निवेशकों को इशू प्राइस का भुगतान नकद में करना होता है। एसजीबी को मैच्यॉरिटी पर नकद में भुनाया जा जाता। एसजीबी भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: August 04, 2024 19:11 IST
2016-17 सीरीज में एसजीबी खरीदने वाले निवेशकों को मिलेगा 122% का रिटर्न- India TV Paisa
Photo:REUTERS 2016-17 सीरीज में एसजीबी खरीदने वाले निवेशकों को मिलेगा 122% का रिटर्न

SGB 2016-17 Series I Redemption Price and Date: भारतीय रिजर्व बैंक ने एसजीबी 2016-17 की पहली सीरीज में खरीदे गए गोल्ड बॉन्ड के लिए रिडेम्प्शन प्राइस और डेट का ऐलान कर दिया है। जिन निवेशकों ने एसजीबी 2016-17 की पहली सीरीज में गोल्ड बॉन्ड खरीदे थे, वो मालामाल होने वाले हैं। जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक ने एसजीबी 2016-17 की पहली सीरीज में खरीदे गए गोल्ड बॉन्ड के लिए 6,938 रुपये प्रति ग्राम का रिडेम्प्शन प्राइस तय किया है।

3,119 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर हुई थी गोल्ड बॉन्ड की बिक्री

बताते चलें कि एसजीबी 2016-17 की पहली सीरीज के तहत आरबीआई ने 3,119 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर गोल्ड बॉन्ड की बिक्री की थी। यानी जिन निवेशकों ने उस समय गोल्ड बॉन्ड खरीदा था, उन्हें उस गोल्ड बॉन्ड पर 122 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न मिलेगा। इतना ही नहीं, नियमों के तहत निवेशकों को निवेश की गई राशि पर सालाना 2.5 प्रतिशत के हिसाब से अलग से ब्याज भी दिया जाएगा।

सोमवार, 5 अगस्त को रिडेम्प्शन की तारीख के रूप में तय

5 अगस्त, 2016 को जारी किए गए इस एसजीबी 2016-17 की पहली सीरीज के लिए आरबीआई ने सोमवार, 5 अगस्त को रिडेम्प्शन की तारीख के रूप में तय किया है। बताते चलें कि एसजीबी के तहत किया जाने वाला निवेश 8 साल में मैच्यॉर होता है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आप 5 साल से पहले एसजीबी से पैसे नहीं निकाल सकते हैं। मैच्यॉरिटी के बाद आपके गोल्ड बॉन्ड की वैल्यू आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

एसजीबी में कम से कम कितना कर सकते हैं निवेश

एसजीबी में निवेश करने के लिए आपको कम से कम एक ग्राम यानी एक यूनिट खरीदना होगा। इस निवेश स्कीम में आप अधिकतम 4 किलो 999 की शुद्धता वाला सोना खरीद सकते हैं। बताते चलें कि शुक्रवार, 2 अगस्त को एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 69,792 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement