पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंड फंड काफी लोकप्रिय सरकारी बचत योजना है। इस योजना में पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं होता है। इस कारण आप पीपीएफ की मदद से आप लंबे समय में बड़ा फंड एकत्रित कर सकते हैं। इस योजना की खास बात है कि आप अपने बच्चों के नाम से भी पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं।
पीपीएफ की खास बातें
- पीपीएफ में ब्याज एफडी की अपेक्षा में अधिक मिलता है। मौजूदा समय में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है।
- यह लंबी अवधि की योजना है। इसमें 15 वर्ष का लॉक इन पीरियड होता है। इसको आगे आप इसे 5-5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा सकते हैं।
- 15 वर्ष की अवधि के बाद आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं।
- पीपीएफ ईईई कैटेगरी की योजना है। इसमें मैच्योरिटी पर मिलने वाली सारी राशि टैक्स फ्री होती है।
- पीपीएफ में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 रुपये तक की टैक्स छूट (पुरानी कर प्रणाली) दी जाती है।
- सरकारी योजना होने के कारण इसमें पैसा डूबने का खतरा नहीं होता है।
- इस पर ब्याज हर वर्ष क्रेडिट किया जाता है।
बता दें, अगर आप अपने बच्चों के नाम से पीपीएफ अकाउंट खोलते हैं तो बच्चे के 18 वर्ष के होने तक माता-पिता या अभिभावक को ही उसके अकाउंट का संचालन करना पड़ेगा। बच्चे के पीपीएफ अकाउंट और माता या पिता के पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाली छूट 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकती है।
पीपीएफ से कैसे जमा करें एक करोड़ का फंड
पीपीएफ से एक करोड़ रुपये का फंड आप आसानी से जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 12,500 रुपये यानी 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष 25 वर्षों (15+5+5) तक के लिए जमा करने होंगे। इस दौरान आप पीपीएफ में 37,50,000 रुपये जमा करेंगे और आपको कुल 65,58,015 रुपये का ब्याज यानी फायदा मिलेगा। इस तरह आप 25 वर्षों के दौरान 1,03,08,015 रुपये जमा कर पाएंगे।