Highlights
- डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए आपको 20 रुपये का शुल्क देना होगा
- डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से लेकर खाता खोलने का काम कर सकते हैं
- आप 11:00 AM से 4:PM के बीच डोरस्टेप बैंकिंग के लिए स्लॉट चुन सकते हैं
नई दिल्ली। नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप टैक्स बचत के लिए पीपीएफ, आरडी या सुकन्या समृद्धि में निवेश करना चाहते हैं तो यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं। यह सुविधा पोस्ट ऑफिस के डोरस्टेप बैंकिंग से उठा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की यह सेवा देश भर के हर जिले, कस्बे और गांव नागरिकों के लिए उपलब्ध है। आईपीपीबी के अनुसार, डोरस्टेप बैंकिंग के जरिये आप बैंक खाता, फंड ट्रांसफर, नकद जमा-निकासी, बिलों का भुगतान, जीवन बीमा की खरीद, स्मॉल सेविंग में निवेश आदि जैसे काम कर सकते हैं। हालांकि, डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए आपको 20 रुपये का शुल्क देना होगा।
IPPB डोरस्टेप बैंकिंग सेवा ऑनलाइन कैसे बुक करें
डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस के कॉल सेंटर नंबर- 155299 पर कॉल कर बुकिंग कर सकते हैं। IPPB वेबसाइट के अनुसार, आप 11:00 AM से 4:PM के बीच स्लॉट चुन सकते हैं।
आईपीपीबी की डोरस्टेप बैंकिंग से ले सकते है। ये सेवाएं
खाता खोलना
नकद जमा/निकासी
मनी ट्रांसफर
24x7 फंड ट्रांसफर
रिचार्ज और बिल भुगतान
बीमा/सामान्य बीमा/म्यूचुअल फंड्स की खरीद
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेशन
सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ, आरडी, पीएलआई, आरपीएलआई में निवेश