Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ये संकेत बताएंगे कि कर्ज के जाल में फंस रहे हैं आप, जान लीजिए बाहर निकलने के तरीके

ये संकेत बताएंगे कि कर्ज के जाल में फंस रहे हैं आप, जान लीजिए बाहर निकलने के तरीके

लोन लेने से पहले खुद से यह सवाल जरूर करें कि क्या यह जरूरी है? क्या इसके बिना आपका काम नहीं चल सकता? लोन के बजाय दूसरे विकल्पों से अगर आपकी आर्थिक जरूरत पूरी हो सके, तो उन पर जरूर विचार करें।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 06, 2024 14:15 IST, Updated : Jan 06, 2024 14:15 IST
पर्सनल लोन
Photo:FREEPIK पर्सनल लोन

कई बार ऐसा होता है कि ग्राहक पर्सनल लोन नहीं चुका पाते हैं और धीरे-धीरे कर्ज के जाल में फंस जाते हैं। एक बार अगर कर्ज के जाल में फंस गए, तो फिर आपका बड़ा भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए समय रहते संभलना बहुत जरूरी है। सबसे पहले तो आप परेशान ना हों, क्योंकि कई ऐसे तरीके हैं,जिनसे आप कर्ज के जाल से बाहर निकल सकते हैं। जो लोग पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं, वे यह जान लें कि यह सबसे अधिक ब्याज दर वाला लोन होता है। इसलिए जब बहुत जरूरी हो, तब ही पर्सनल लोन लें। अपने शौक पूरे करने के लिए पर्सनल लोन ना लें।

पर्सनल लोन के जाल से बचने के कुछ टिप्स

  • बैंक से कुछ समय मांगे। बैंक को ई-मेल करें या ब्रांच जाकर लोन डिपार्टमेंट के अधिकारी से मिलें। आप ईएमआई में कुछ समय के लिए राहत ले सकते हैं।
  • आप बैंक से बात करके अपना लोन रीस्ट्रक्चर भी करा सकते हैं। इसमें आपके लोन की ईएमआई कम हो जाएगी। लेकिन लोन की अवधि बढ़ जाती है।
  • बैलेंस ट्रांसफर करा सकते हैं। इसमें बैंक ज्यादा रकम का नया लोन देता है और पुराने लोन को खत्म कर देता है।
  • ज्यादा ही परेशानी है, तो आप अपना लोन सेटलमेंट भी करा सकते हैं। इसमें बैंक बची हुई पूरी रकम के बजाय 10 से 50 फीसदी रकम लेते हैं। लेकिन इसके लिए ठोस कारण बताने होंगे।
  • घर या दुकान में इस्तेमाल नहीं आ रही पुरानी चीजों को बेचकर भी आप लोन चुका सकते हैं।
  • आपके पास एक से ज्यादा लोन हैं, तो ज्यादा ब्याज वाले लोन पहले चुकाने चाहिए।

कैसे पहचानें कि कर्ज के जाल में फंस रहे हैं?

  • आपके खर्चे आपकी इनकम से ज्यादा हो रहे होंगे। क्रेडिट कार्ड आदि से ज्यादा उधारी ले रहे होंगे। क्रेडिट कार्ड के लोन चुकाने में परेशानी आ रही होगी।
  • अगर आपकी आधी से ज्यादा इनकम ईएमआई में जा रही है, तो समझ लें कि आप कर्ज के जाल में फंस रहे हैं।
  • अगर आप अपने ईएमआई और दूसरे बिल टाइम पर जमा नहीं करा पा रहे, तो आप कर्ज के जाल में फंस रहे हैं।
  • अगर आप एक लोन की रकम चुकाने के लिए दूसरा लोन ले रहे हैं, तो आप कर्ज के जाल में फंस रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement