SBI WeCare FD में निवेश कर ज्यादा ब्याज पाने का मौका, बैंक ने बढ़ाई समयसीमा
SBI WeCare FD में निवेश कर ज्यादा ब्याज पाने का मौका, बैंक ने बढ़ाई समयसीमा
भारतीय स्टेट बैंक ने सीनियर सिटिजंस के लिए 'वीकेयर' नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की थी। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। यह स्कीम एफडी सेगमेंट के तहत शुरू की गई थी। इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare) के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है, जो वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए उच्च ब्याज देता है। आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक SBI WeCare पर 7.50% की दर से ब्याज देता है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब वरिष्ठ नागरिक इस एफडी स्कीम में 31 मार्च, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।
0.50% अधिक ब्याज का लाभ
एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अधिक ब्याज दरें प्रदान करता है। इस स्कीम में एफडी करने पर ब्याज दरें 7 दिनों से 10 वर्षों तक की अवधि के लिए 3.50% और 7.50% के बीच होती हैं। निवेश करने वाले आईटी नियमों के तहत कर कटौती से छूट के लिए फॉर्म 15जी/15एच जमा कर सकते हैं। अन्य बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एफडी की पेशकश करते हैं एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी बैंक 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि के लिए 0.50% के मौजूदा प्रीमियम के ऊपर 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम प्रदान करता है।
एचडीएफसी बैंक में भी निवेश का मौका
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर 7 नवंबर 2023 तक वैध है। एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी पर 5 साल से ऊपर की अवधि के लिए 0.50% के मौजूदा प्रीमियम के ऊपर 0.10% का अतिरिक्त प्रीमियम प्रदान करता है। योजना के तहत दी जाने वाली ब्याज दर 7.50% है। निवेश करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2024 है। आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5% से 7.65% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। 15 महीने से 2 साल पर 7.65% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन