Highlights
- कार्ड पर मिलता है ऑनलाइन अधिक छूट
- दिल्ली में रहने वालों को एक बार सदर बाजार हो आना चाहिए
- दिवाली डेडिकेटेड पेज जरूर चेक करें
Online vs Offline Market: त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों में दिवाली के अवसर पर काफी छूट दी जा रही है। ऑनलाइन भी काफी छूट मिल रहा है। Flipkart, Amazon और Myntra से लेकर मीशो जैसे साइट पर भारी छूट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूजन में है कि शॉपिंग करने के लिए कौन सी जगह सबसे अच्छी है? क्या ऑनलाइन समान खरीदना फायदे का सौदा है या ऑफलाइन जाकर अपने मनपसंद की चीज खरीद लेनी चाहिए। आपके सभी सवालों के जवाब हम यहां देने जा रहे हैं।
कार्ड पर मिलता है ऑनलाइन अधिक छूट
फेस्टिवल्स के दौरान डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन स्टोर्स पर कई तरह के ऑफर्स मिलते हैं। छूट से लेकर EMI और नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी जाती है, इसकी मदद से आप बड़े बजट वाले प्रोडक्ट को आसान किस्तों में घर ला सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स भी ले सकते हैं। कार्ड पर मिल रहे ऑफर्स से आप अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि ऑनलाइन, ऑफलाइन मार्केट की तुलना में अधिक छूट मिलता है।
दिवाली डेडिकेटेड पेज जरूर चेक करें
त्योहार के मौके पर लगभग हर कंपनी और स्टोर ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ ऑफर लाते हैं। यह ऑफर ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन सभी जगह मिलते हैं। भले ही आपकी प्लानिंग बिग बाजार या क्रोमा से शॉपिंग करने की हो या फिर किसी क्लोदिंग स्टोर में जाकर कपड़े खरीदने की। इन सबसे पहले उनके दिवाली डेडिकेटेड पेज जरूर चेक कर लें। उसके वेबसाइट पर जाकर देख लें कि आपको कब से लेकर कब तक और कितनी छूट मिल रही है। इससे आपको उनके ऑफर्स के बारे में पता भी चल जाएगा और वह कब तक वैलिड रहने वाला है इसकी जानकारी भी हो जाएगी। हो सकता है कि आपके पास मौजूद कार्ड या आपके बजट के हिसाब से कोई खास डील आपको मिल जाए।
नजदीकी मार्केट में विजिट करें
अगर आप दिल्ली से बाहर रहते हैं और आपको खरीदारी करनी है तो सबसे पहले शॉपिंग लिस्ट बनाएं और एक बार नजदीकी या पसंदीदा स्टोर और वेबसाइट पर दिए गए प्राइस की तुलना कर लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि कहां से समान खरीदने पर बचत हो सकता है, क्योंकि फेस्टिव ऑफर में ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर अक्सर सामान तेजी से आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं।
दिल्ली में रहने वालों को एक बार यहां हो आना चाहिए
अगर आप दिल्ली या उसके आस-पास के इलाके में रहते हैं तो आपको एक बार सदर बाजार, खारी बावली, चांदनी चौक, करोल बाग और गांधी नगर जैसे मार्केट का चक्कर लगा लेना चाहिए। यहां चीजें काफी सस्ती मिल जाती है। कई बार यहां ऑनलाइन की तुलना में बेहद सस्ते दाम पर प्रोडक्ट मिल जाते हैं। वहां घर के सामान से लेकर कपड़े और सजावट से जुड़े प्रोडक्ट सभी किफायदी कीमत में उपलब्ध होते हैं