Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए NPS Vs म्यूचुअल फंड SWP Vs PPF में कौन है बेस्ट? यहां समझें नफा-नुकसान का पूरा गणित

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए NPS Vs म्यूचुअल फंड SWP Vs PPF में कौन है बेस्ट? यहां समझें नफा-नुकसान का पूरा गणित

एनपीएस, एसडब्लूपी या पीपीएफ तीने अलग-अलग लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन सही विकल्प चुनना आपके लक्ष्यों पर निर्भर करता है। इसलिए किसी भी इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट में निवेश से पहले अपना लक्ष्य जरूर तय करें और फिर निवेश शुरू करें।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 19, 2025 10:30 IST, Updated : Feb 19, 2025 10:55 IST
Retirement Planning
Photo:FILE रिटायरमेंट प्लानिंग

हमारे देश में आज भी बहुत कम लोग नौकरी करते हुए रिटायरेमेंट की योजना बनाते हैं। हालांकि, यह बिल्कुल सही नहीं है। रिटायरमेंट की प्लानिंग आज के समय में बहुत ही जरूरी है। आज हम आपको रिटायरेमेंट प्लानिंग के लिए तीन इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट बता रहे हैं, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), म्यूचुअल फंड से व्यवस्थित निकासी योजना (SWP) और पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF)।  आइए जानते हैं कि​ ​इन तीनों में कौन रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए बेस्ट प्रोडक्ट है। 

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS)

एनपीएस एक लंबी अवधि के लिए, सरकार समर्थित योजना है जिसे सेवानिवृत्ति के बाद एक स्थिर आय प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो टैक्स छूट के साथ कम जोखिम वाला विकल्प चाहते हैं।

किसे NPS चुनना चाहिए?

  • अगर आप सेवानिवृत्ति के लिए कम जोखिम वाला, अनुशासित दृष्टिकोण पसंद करते हैं तो एनपीएस का चुनाव कर सकते हैं। 
  • अगर वार्षिकी के माध्यम से स्थिरता और गारंटीकृत आय आपकी प्राथमिकताएं हैं तो एनपीएस का चुनाव कर सकते हैं। 
  • अगर संचय चरण के दौरान कर-बचत आपके लिए महत्वपूर्ण है तो एनपीएस का चुनाव कर सकते हैं। 

म्यूचुअल फंड SWPs

म्यूचुअल फंड से व्यवस्थित निकासी योजनाएं (SWPs) लचीलापन प्रदान करती हैं, जिससे आप यह नियंत्रित कर सकते हैं कि आप कैसे और कब फंड निकालते हैं। यह उन्हें उन लोगों के लिए आदर्श बनाता है जो अपने निवेश पर अधिक नियंत्रण चाहते हैं। आप निकासी की राशि और आवृत्ति तय कर सकते हैं, मासिक, त्रैमासिक या अपनी जरूरतों के अनुसार। 

किसे SWP चुनना चाहिए?

  • अगर आप अपनी निकासी और निवेश पर पूर्ण नियंत्रण चाहते हैं तो SWP कर चुनाव कर सकते हैं। 
  • अगर आप अपनी सेवानिवृत्ति योजना में लचीलापन और तरलता चाहते हैं तो SWP कर चुनाव कर सकते हैं। 
  • अगर कर दक्षता और विविध विकल्प आपकी रणनीति के लिए आवश्यक हैं तो SWP कर चुनाव कर सकते हैं। 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी समर्थित बचत योजना है जो निवेश पर कर लाभ और आकर्षक रिटर्न प्रदान करती है। यह योजना आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर लाभ प्रदान करती है। इस योजना के लिए न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये की वार्षिक जमा राशि की आवश्यकता होती है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड की न्यूनतम अवधि 15 वर्ष है, जिसे 5 वर्षों के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है। पीपीएफ खाता कोई भी भारतीय नागरिक, जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं, खोल सकता है। 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ, यह उन लोगों के लिए उपयुक्त विकल्प है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। 

किसे PPF चुनना चाहिए?

  • अगर आप निवेश पर बिल्कुल जोखिम लेना नहीं चाहते हैं तो PPF कर चुनाव कर सकते हैं। 
  • अगर आप निवेश पर फिक्स रिटर्न और टैक्स छूट चाहते हैं तो PPF कर चुनाव कर सकते हैं। 
  • अगर आपको किसी आपातकालीन स्थिति में पैसे की जरूरत पड़ती है और आपके पास इमरजेंसी फंड नहीं है तो PPF उस स्थिति में बेस्ट हो सकता है।

सेवानिवृत्ति के लिए कौन सा बेहतर है?

एनपीएस, एसडब्लूपी या पीपीएफ तीने अलग-अलग लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन सही विकल्प चुनना आपके लक्ष्यों पर निर्भर करता है। अगर आप कर लाभ और सेवानिवृत्ति में गारंटीकृत आय के साथ कम लागत वाली, संरचित सेवानिवृत्ति योजना चाहते हैं तो एनपीएस चुनें। अगर आप लचीलापन, तरलता और अपनी निकासी और निवेश को सक्रिय रूप से प्रबंधित करने की क्षमता चाहते हैं तो एसडब्लूपी चुनें। अगर आप निवेश पर बिल्कुल जोखिम नहीं चाहते हैं और फिक्स रिटर्न चाहते हैं तो पीपीएफ चुने। पीपीएम को 15 साल के बाद आप 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाकर बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement