Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. एनपीएस अकाउंट YONO SBI ऐप के जरिये ओपन करना है बेहद आसान, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

एनपीएस अकाउंट YONO SBI ऐप के जरिये ओपन करना है बेहद आसान, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

एनपीएस का एक से ज्यादा अकाउंट ओपन नहीं किया जा सकता।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: October 08, 2023 11:05 IST
नेशनल पेंशन सिस्टम- India TV Paisa
Photo:FILE नेशनल पेंशन सिस्टम

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) यानी एनपीएस (NPS) में निवेश करना बेहद आसान है। अगर आप एनपीएस अकाउंट (NPS Account) एसबीआई में ओपन करना चाहते हैं तो आप योनो एसबीआई ऐप (YONO SBI app) के जरिये आसानी से घर बैठे अपना एनपीएस अकाउंट ओपन कर सकते हैं। ध्यान रहे, एनपीएस का एक से ज्यादा अकाउंट ओपन नहीं किया जा सकता। 

क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

-सबसे पहले YONO SBI app को लॉग इन करें और होम पेज पर मौजूद Investments ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अब यहां NPS Account opening ऑप्शन को सलेक्ट करें। सलेक्ट करने पर आप यहां प्रोडक्ट के फीचर को देख सकते हैं।
-इसके बाद आप यहां एलिजिबिलिटी चेक करें। आगे टर्म और कंडीशन को पढ़कर इसे टिक कर I Agree पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपके सामने बैंक अकाउंट चुनने का पेज ओपन होगा। यहां अकाउंट कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए बैंक अकाउंट को चुने। इसमें टियर 1 या टियर 1 और 2 का ऑप्शन मिलेगा।
-ऐसा करने पर आपके सामने TPRN यानी टेम्परेरी पेंशन रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा। इसके बाद बैंक के रिकॉर्ड के मुताबिक फिल किया पेज सामने होगा, नीचे Next पर क्लिक करें।
-नेक्स्ट पेज पर आपको सेल्फी लेना होगा या अपनी हाल की तस्वीर अपलोड करनी है। अपलोड होते ही आपके सामने नेक्स्ट पेज होगा जिसमें माता-पिता या पति या पत्नी डिटेल डालना होता है और फिर  नीचे Next पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको व्यवसाय, इनकम डिटेल और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन डालने होते हैं। 
-इसके बाद व्हाइट पेपर पर किए गए सिग्नेचर की कॉपी अपलोड करना होता है। फिर टिक मार्क कर Confirm पर क्लिक करें।
-क्लिक होने पर ऑटोमैटिकली फिल किया बैंक डिटेल पेज ओपन होता है। अब नीचे  Next पर क्लिक करें।
-फिर आप नेक्स्ट पेज पर होंगे जहां आपको अपना नॉमिनी डिटेल भरना है। मैक्सिमम तीन नॉमिनी का नाम डाल सकते हैं। अब नीचे  Next पर क्लिक करें।
-नेक्स्ट पेज ओपन होगा। यहां आप स्कीम डिटेल या इन्वेस्टमेंट ऑप्शन एंटर करें। ऐसा करते ही FATCA डिटेल भरा हुआ पेज आपके सामने होगा। अब नीचे  Next पर क्लिक करें।
-अब आप डिक्लेयरेशन पेज पर होंगे। इसे टिक करें और अब नीचे  Next पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर कन्ट्रीब्यूशन अमाउंट (टियर 1/टियर 2) डालें। फिर ओपन हुए नेक्स्ट पेज पर कन्ट्रीब्यूशन अमाउंट और चार्ज का रिव्यू करें।अब नीचे  Next पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिसमें आप सभी डिटेल का रिव्यू करें। अब नीचे  Next पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे नेक्स्ट पेज में डालें। अब नीचे  Next पर क्लिक करें।
-क्लिक करते ही आपके सामने Congratulations का पेज ओपन होगा जिसमें रजिस्ट्रेशन रिसिप्ट नंबर, कन्ट्रीब्यूशन रिसिप्ट नंबर और  PRAN नंबर डिटेल दिखाई दे रहे होंगे। आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह आपका एनपीएस अकाउंट (NPS Account) योनो एसबीआई ऐप (NPS Account through YONO SBI) पर ओपन हो जाता है। 

एनपीएस कैसे करता है काम
नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के तहत सफल नामांकन होने पर, सब्सक्राइबर को एक स्‍थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्‍या (PRAN) अलॉट किया जाता है। PRAN जेनरेट होने पर, एनएसडीएल-सीआरए (केन्‍द्रीय रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी) द्वारा सब्सक्राइबर्स के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक ई-मेल अलर्ट के साथ SMS अलर्ट भेजा जाता है। सब्सक्राइबर के रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करने के लिए कामकाजी जीवन के दौरान एनपीएस (NPS) में पीरियोडिकली और रेलगुलर अंशदान करते हैं। रिटायरमेंट या स्कीम से बाहर निकलने पर, सब्सक्राइबर को इस शर्त के साथ फंड उपलब्‍ध कराई जाती है कि फंड के कुछ हिस्से को सालाना निवेश किया जाएगा ताकि स्कीम से निकास या रिटायरमेंट के बाद उसे एक मंथली पेंशन उपलब्ध कराई जा सके।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement