नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। क्यों न नए साल को आर्थिक तौर पर बेहतर बनाने का संकल्प लिया जाए। अगर साल की शुरुआत से ही एक बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग की जाए। कुछ बातों पर अमल किया जाए तो इसकी पूरी संभावना है कि आपका ये पूरा साल सुखमय बीतेगा। आप आर्थिक तौर पर सक्षम भी होंगे। आइए, नए साल में कुछ खास वित्तीय संकल्प लें ताकि आप एक बेहतर और सुरक्षित कल बनाने में अग्रसर हो सकें।
बचत करने का लें संकल्प
नए साल की शुरुआत में सबसे पहला संकल्प मंथली बचत का लें। बचत का लक्ष्य तय करें और उसको लेकर अनुशासित रहने की पूरी कोशिश करें। अपने चेकिंग खाते से अपने बचत खाते में ऑटोमैटिक मंथली ट्रांसफर सेट करें। आप बचत की शुरुआत करेंगे तभी एक बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में सोच सकेंगे।
अपने खर्च को लेकर सक्रिय रहें और निगरानी करें
नए साल में आप यह संकल्प लें कि हर महीने आप जो खर्च कर रहे हैं, उसका ध्यान रखेंगे। उस पर नजर रखेंगे। बेकार के खर्चों को पहचानने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपने बजट से ज़्यादा खर्च न करें, इसके लिए आप चाहें को बजट एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं। आप अपने खर्चों को नोट करने के लिए एक साधारण नोटबुक का भी उपयोग कर सकते हैं, जिससे आपको कटौती करने के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
निवेश स्ट्रैटेजी है जरूरी
सिर्फ पैसे निवेश करने और रिटर्न पाने की उम्मीद से आगे की सोचना भी जरूरी है। इसमें आपके वित्तीय उद्देश्य निर्धारित करना, स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटी और रियल एस्टेट जैसे विभिन्न एसेट क्लास को समझना और अलग-अलग निवेश स्ट्रैटेजी को परखना भी शामिल है। स्मार्ट निवेश करने के लिए अपनी क्षमता और टारगेट को ध्यान में रखते हुए उसपर अमल करना जरूरी है।
इमरजेंसी फंड करें तैयार
जीवन में कब क्या जरूरत आ जाए, कहना मुश्किल है। किसी भी आपातकाल में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इमरजेंसी फंड की तैयारी में नए साल की शुरुआत से ही जुट जाएं। इमरजेंसी फंड आपको अपने दीर्घकालिक वित्तीय उद्देश्यों को खतरे में डाले बिना अप्रत्याशित परिस्थितियों को संभालने में मदद करता है। अप्रत्याशित घटनाओं के लिए तैयार रहने के लिए कम से कम छह से बारह महीने के खर्चों को बचाने का टारगेट रखें।
रिटायरमेंट प्लानिंग को हल्के में न लें
अभी आप जवान हैं यह समझकर रिटायरमेंट की प्लानिंग को नजरंदाज न करें। भविष्य की वित्तीय स्थिरता की गारंटी के लिए यह महत्वपूर्ण है। निवेश के लिए एक सक्रिय, संगठित दृष्टिकोण अपनाने से एक मजबूत फंड बनाने में बहुत मदद मिल सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) जैसी सरकारी सपोर्ट वाले विकल्पों के अलावा, अन्य कई विकल्पों के साथ आप रिटायरमेंट प्लान करने का संकल्प आज ले सकते हैं।
इनकम टैक्स बचाने का लें संकल्प
सरकार के प्रति आपकी आयकर देयता को कम करने वाली स्ट्रैटेजी टैक्स बचत हैं। आप अपनी टैक्स योग्य आय को कम कर सकते हैं या कर कानून की कटौती और छूट से लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए वे पीपीएफ, एलआईसी, एनपीएस, ईएलएसएस और दूसरे निवेश साधनों की मदद से टैक्स की बचत का संकल्प पूरा कर सकते हैं।
इनकम टैक्स प्लानिंग
जुर्माने और संभावित रिफंड को कम करने के लिए प्रभावी इनकम टैक्स प्लानिंग अहम है। यह आपको महत्वपूर्ण समयसीमाओं पर नजर रखने और अपने पैसे को समझदारी से मैनेज करने में भी मदद करता है।
लिक्विड फंड करें तैयार
लिक्विड फंड एक निवेश माध्यम है जो आपको अपने पैसे तक आसान एक्सेस प्रदान करता है। वैसे इसमें रिटर्न अधिक लंबी अवधि वाले निवेशों की तुलना में थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन आप जरूरत पड़ने पर तुरंत अपना पैसा निकाल सकते हैं।
इंश्योरेंस प्लानिंग पर करें गौर
लाइफ इंश्योरेंस सहित अन्य इंश्योरेंस का काफी महत्व है। जीवन में कई अप्रत्याशित घटनाएं हो सकती हैं। अगर ऐसी कोई घटना घटित हो भी जाए और हमने पर्याप्त इंश्योरेंस करा रखा है तो ऐसे वक्त में हमारी बड़ी मदद हो जाती है। हम इंश्योरेंस की योजना बना सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त जीवन, स्वास्थ्य, विकलांगता और दूसरी जरूरी इंश्योरेंस पॉलिसी मौजूद है।
वित्तीय जानकारी करें हासिल
ऐसे निवेश करने से बचें जो असामान्य रूप से उच्च रिटर्न का वादा करते हैं या जो आपको जल्दी निवेश करने के लिए दबाव डालते हैं। सावधानी और जानकारी के साथ संभावित निवेशों पर विचार करें।