नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत आज से यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है। ऐसे में इस फेस्टिवल में खरीदारी पर भी लोगों का जोरदार रुझान है। अगर आप आज के दिन यानी पहली पूजा के दिन सोने (Gold) या चांदी (Silver) की जूलरी या इन्हें किसी दूसरे फॉर्म में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अभी सही मौका है। खरीदारी से पहले आपको आज सोने-चांदी के क्या भाव (gold price today) हैं, यह समझना भी जरूरी है ,ताकि आप अपना बजट उसी हिसाब से तय कर सकें। रविवार को सोने की कीमतों में 140 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
सोने की कीमत
Goodreturns की खबर के मुताबिक, 22K सोने की प्रति ग्राम कीमत (gold latest price) 5,540 रुपये है, जबकि 24K सोने की कीमत प्रति ग्राम 6,044 रुपये है। बता दें, K का इस्तेमाल सोने की प्योरिटी को मापने के लिए किया जाता है। 24K सोने को सबसे प्योर गोल्ड कहा जाता है क्योंकि इसकी शुद्धता 99.9 प्रतिशत होती है। जबकि 22K सोने में तांबा और जस्ता जैसे दूसरे मेटल मिले होते हैं। इसका इस्तेमाल जूलरी बनाने में किया जाता है।
महानगरों में सोने की कीमत (15 अक्टूबर, 2023)
शहर 22 कैरेट सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम) 24 कैरेट सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली 55,550 60,590
मुंबई 55,400 60,440
कोलकाता 55,400 60,440
चेन्नई 55,550 60,600
बेंगलुरु 55,400 60,440
चांदी की घटी कीमत
चांदी की कीमत (silver price) रविवार को देश में 74,100 रुपये प्रति किलो है। Goodreturns के मुताबिक, शनिवार को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 72,600 रुपये थी। हालांकि अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत में अंतर देखने को मिला। दिल्ली और मुंबई में जहां चांदी (Silver) की कीमत 74100 रुपये प्रति किलो है तो वहीं चेन्नई और हैदराबाद में यही 77000 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि बेंगलुरु में चांदी की कीमत 71,500 रुपये प्रति किलो है।