Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. निवेशकों को खूब लुभा रहा म्यूचुअल फंड की नई स्कीम, 239 NFO में डाले इतने लाख करोड़

निवेशकों को खूब लुभा रहा म्यूचुअल फंड की नई स्कीम, 239 NFO में डाले इतने लाख करोड़

2023 में 212 एनएफओ के जरिये 63,854 करोड़ रुपये और 2022 में 228 एनएफओ के जरिये 62,187 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। साल दर साल एनएफओ के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ता जा रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 13, 2025 17:40 IST, Updated : Jan 13, 2025 17:40 IST
NFO (New Fund Offering)
Photo:FILE एनएफओ (न्यू फंड ऑफरिंग)

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। 2024 से शुरू हुआ बाजार में उतार-चढ़ाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, इसके बावजूद म्यूचुअल फंड निवेशकों का विश्वास डगमगाया नहीं है। वे लगातार म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, नई म्यूचुअल फंड स्कीम में भी जमकर पैसा लगा रहे हैं। आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड हाउस ने 2024 में 239 एनएफओ (न्यू फंड ऑफरिंग) लाई। इन नई कोष पेशकश (NFO) में निवेशकों ने 1.18 लाख करोड़ रुपये डाले। इसमें सेक्टर और थीमैटिक फंड्स  निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरे। सोमवार को जर्मिनेट इन्वेस्टर सर्विसेज रिसर्च की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। 

निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता बढ़ता रुझान 

जर्मिनेट इन्वेस्टर सर्विसेज रिसर्च की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में म्यूचुअल फंड योजनाओं का संचालन करने वाली परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) ने 239 एनएफओ लाकर 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटा लिए। इसके पहले वर्ष 2023 में 212 एनएफओ के जरिये 63,854 करोड़ रुपये और 2022 में 228 एनएफओ के जरिये 62,187 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित वर्ष 2020 में 81 नई पेशकशों के जरिये एएमसी ने 53,703 करोड़ रुपये जुटाए थे। एनएफओ जारी करने की दर में तेजी का यह रुझान एक मजबूत वृद्धि पथ और निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। आमतौर पर एनएफओ बाजार में तेजी के माहौल में लाए जाते हैं जब निवेशकों की धारणा उच्च और आशावादी होती है। 

इस कारण निवेशकों के बीच लोकप्रिय

निवेशकों के इस आशावादी रुझान का फायदा उठाने और निवेश को आकर्षित करने के लिए NFO शुरू किए गए थे। उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि शेयर बाजार के प्रदर्शन के साथ-साथ निवेशकों की सकारात्मक धारणाओं के कारण 2024 में एनएफओ के जरिये अधिक राशि जुटाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल क्षेत्र-विशेष या विषय-आधारित कोष, इंडेक्स फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) ने निवेशकों की खासी दिलचस्पी हासिल की। रिपोर्ट कहती है कि इस दौरान 53 एनएफओ ने 79,109 करोड़ रुपये जुटाए और ये फंड निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरे। विशिष्ट क्षेत्रों या विषय के लिए बनाए गए इक्विटी फंड अपने केंद्रित दृष्टिकोण और बाजार के रुझानों के साथ तालमेल की वजह से निवेशकों के बीच लोकप्रिय हुए। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement