Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. म्यूचुअल फंड निवेश में बंपर रिटर्न के साथ बड़ी बचत का भी मौका, जानें रेगुलर और डायरेक्ट प्लान के बीच क्या है अंतर

म्यूचुअल फंड निवेश में बंपर रिटर्न के साथ बड़ी बचत का भी मौका, जानें रेगुलर और डायरेक्ट प्लान के बीच क्या है अंतर

रेगुलर प्लान वाली म्यूचुअल फंड स्कीम्स का एक्सपेंस रेशो ज्यादा होता है। ज्यादा एक्सपेंस रेशो का निवेशकों के ओवरऑल रिटर्न पर प्रभाव पड़ता है क्योंकि फंड हाउस, डिस्ट्रिब्यूटर या एजेंट को दी जाने वाली फीस को निवेशकों पर डाल देता है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: August 11, 2024 13:04 IST
म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में क्या अंतर है- India TV Paisa
Photo:FREEPIK म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में क्या अंतर है

देश में म्यूचुअल फंड निवेश तेजी से बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड्स में बाजार का जोखिम शामिल होता है, लेकिन इसके बावजूद देश के आम निवेशक बढ़-चढ़कर म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर रहे हैं क्योंकि म्यूचुअल फंड्स अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। म्यूचुअल फंड्स की सभी स्कीम्स 2 अलग-अलग प्लान- डायरेक्ट प्लान और रेगुलर प्लान के साथ आती हैं। म्यूचुअल फंड स्कीम के इन दोनों प्लान में कई अंतर होते हैं, जो आपके निवेश को प्रभावित करते हैं। यहां हम म्यूचुअल फंड्स के रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान के बीच अंतर जानने की कोशिश करेंगे।

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर या एजेंट से खरीदे जाते हैं रेगुलर प्लान वाले म्यूचुअल फंड

रेगुलर प्लान वाले म्यूचुअल फंड्स, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर या एजेंट के माध्यम से खरीदे जाते हैं। रेगुलर प्लान में फंड हाउस, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर या एजेंट को ब्रोकरेज या डिस्ट्रिब्यूश फीस देते हैं क्योंकि वे निवेशकों को ये स्कीम्स बेचते हैं। इन स्कीम्स का एक्सपेंस रेशो ज्यादा होता है। ज्यादा एक्सपेंस रेशो का निवेशकों के ओवरऑल रिटर्न पर प्रभाव पड़ता है क्योंकि फंड हाउस, डिस्ट्रिब्यूटर या एजेंट को दी जाने वाली फीस को निवेशकों पर डाल देता है।

डायरेक्ट प्लान वाले म्यूचुअल फंड में नहीं होती बिचौलियों की भूमिका

डायरेक्ट प्लान वाले म्यूचुअल फंड्स सीधे फंड हाउस से खरीदे जाते हैं और इसमें किसी बिचौलिए का रोल नहीं होता है। निवेशक सीधे फंड हाउस की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट प्लान खरीद सकते हैं। इसके अलावा, निवेशक सेबी रजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स से भी डायरेक्ट प्लान वाले म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं। इसके अलावा अब ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म्स से भी डायरेक्ट प्लान वाले म्यूचुअल फंड्स लिए जा सकते हैं।

रेगुलर और डायरेक्ट प्लान के बीच कुछ और अंतर

चूंकि रेगुलर प्लान डिस्ट्रिब्यूटर या एजेंट से खरीदे जाते हैं, निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को मैनेज या मॉनिटर करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर डिस्ट्रिब्यूटर या एजेंट निवेशकों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। जबकि, डायरेक्ट प्लान में सारी चीजें खुद निवेशकों को ही देखना पड़ता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement