Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 2025 में मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड बन सकते हैं वेल्थ क्रिएटर, इन 3 फैक्टर से मिल रहे पॉजिटिव संकेत

2025 में मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड बन सकते हैं वेल्थ क्रिएटर, इन 3 फैक्टर से मिल रहे पॉजिटिव संकेत

मल्टी एसेट फंड एक संपूर्ण पोर्टफोलियो बनाने के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करते हैं। एसेट क्लास में संतुलित आवंटन से जोखिम कम होते हैं, जिससे लगातार और स्थिर रिटर्न सुनिश्चित हो पाता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 28, 2024 11:04 IST, Updated : Dec 28, 2024 11:04 IST
Multi Asset Mutual Fund
Photo:FILE मल्टी एसेट म्यूचुअल फंड

Multi Asset Mutual Fund: जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, निवेशकों के मन में यह सवाल कौंध रहा है कि 2025 में कौन से म्यूचुअल फंड रहेंगे टॉप पर? कहां उनको निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आखिर क्यों मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड नए साल में शानदार रिटर्न दे सकता है और जोखिम को कम कर सकता है, आइए जानते हैं। 

फंड मैनेजर के पास फ्लेक्‍सीबिलिटी 

मल्टी एसेट फंड को सबसे अलग बनाने वाली बात यह है कि यह फंड मैनेजर्स को पोर्टफोलियो को ऑप्टिमाइज करने की छूट देता है। उदाहरण के लिए, इक्विटी सेगमेंट में फंड मैनेजर लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं, जिससे स्थिरता और हाई ग्रोथ के अवसरों का सही तरीके से मिश्रण सुनिश्चित हो पाता है। इसी तरह, डेट सेगमेंट में, फंड मैनेजर बाजार की स्थितियों के आधार पर ड्यूरेशन को समायोजित कर सकता है और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (सरकारी प्रतिभूतियों) या हाई क्वालिटी वाले कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश कर सकता है। मल्टी एसेट फंड, निवेश के एक ही विकल्प में सभी विकल्प को पूरा करने की अनुमति देता है। 

मल्‍टी एसेट फंड में क्यों करें निवेश? 

मल्टी एसेट फंड एक संपूर्ण पोर्टफोलियो बनाने के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करते हैं। एसेट क्लास में संतुलित आवंटन से जोखिम कम होते हैं, जिससे लगातार और स्थिर रिटर्न सुनिश्चित हो पाता है। मल्टी एसेट फंड इस बात का लाभ उठाते हैं कि एसेट क्लास अक्सर अलग-अलग बाजार स्थितियों के तहत अलग-अलग प्रदर्शन करते हैं। ऐतिहासिक रूप से, डेटा से पता चलता है कि इक्विटी और फिक्स्ड इनकम आवंटन के साथ सोने में निवेश करने से पोर्टफोलियो के प्रदर्शन में सुधार होता है। इस रणनीति ने निगेटिव रिटर्न की संभावना को कम किया, जबकि 10 फीसदी से अधिक रिटर्न की संभावना को बढ़ाया। जबकि पिछला प्रदर्शन भविष्य के परिणामों की गारंटी नहीं देता है, विश्लेषण से पता चलता है कि पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड करने के लिए सोना एक प्रभावी विकल्प है और पोर्टफोलियो के प्रदर्शन में अपना बेहतर योगदान दे सकता है। 

एक उदाहरण से समझते हैं यह फंड कैसे सही? 

अगर आप निवेश में जोखिम कम करना चाहते हैं और डायवर्सिफिकेशन चाहते हैं तो मल्टी एस्टेट फंड बेस्ट विकल्प है। बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टी एसेट फंड इस बात का उदाहरण है कि कैसे अलग अलग एसेट क्लास के साथ एक अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो, मजबूत रिस्‍क एडजस्टेड (जोखिम-समायोजित) रिटर्न प्रदान कर सकता है, जिससे आप वित्तीय रूप से सफल होने के रास्ते पर किसी भी गतिरोध का अच्छी तरह से सामना कर सकते हैं। बड़ौदा बीएनपी परिबास मल्टी एसेट फंड इक्विटी की ग्रोथ क्षमता, डेट की स्थिरता, सोने के डाइवर्सिफिकेशन और REITs (रीट्स) / InvITs (इनविट्स) की यूनिट की आय क्षमता को जोड़ता है। यह अनूठा मिश्रण आपके पोर्टफोलियो के लिए मल्टीविटामिन के रूप में काम करता है, जो लगातार पोर्टफोलियो की हेल्थ और प्रदर्शन के लिए जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है। इसके अलावा क्वांट मल्टी एसेट फंड डायरेक्ट-ग्रोथ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड डायरेक्ट-ग्रोथ, यूटीआई मल्टी एसेट एलोकेशन फंड डायरेक्ट-ग्रोथ जैसे मल्टी एसेट फंड ने शानदार रिटर्न दिय है। 

अपनी शुरुआत के बाद से, इस फंड ने 19.98 फीसदी सालाना की दर से मजबूत रिटर्न दिया है, जो इसके बेंचमार्क के रिटर्न 18.91 फीसदी सालाना की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है। 30 नवंबर 20024 तक पोर्टफोलियो आवंटन की बात करें तो करीब 69 फीसदी निवेश इक्विटी में, 15 फीसदी निवेश सोने में और 16 फीसदी निवेश डेट और कैश में है। इस फंड का लक्ष्य हर एसेट क्लास में आने वाली तेजी का लाभ उठाना है, जबकि बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान पोर्टफोलियो के नुकसान को कम करना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement