Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. मंथली बजट बनाने का 50:30:20 रूल है जबरदस्त, सैलरी आने पर खर्च और निवेश दोनों में बिठा सकेंगे तालमेल

मंथली बजट बनाने का 50:30:20 रूल है जबरदस्त, सैलरी आने पर खर्च और निवेश दोनों में बिठा सकेंगे तालमेल

एक समझदारी भरे फैसले से अगर आप हर महीने अपना खर्च करते हैं और बचाते हैं तो इससे आप मानसिक और आर्थिक तौर पर सुकून महसूस करते हैं। आपको अपनी टैक्स के बाद इनकम को तीन व्यापक कैटेगरी में अलग करना चाहिए।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 15, 2024 10:01 IST, Updated : Jan 15, 2024 10:14 IST
हर महीने इनकम पर खर्च और निवेश में संतुलन बेहद जरूरी है।
Photo:PIXABAY हर महीने इनकम पर खर्च और निवेश में संतुलन बेहद जरूरी है।

आप हर महीने सैलरी पाते हैं, लेकिन आपका बजट असंतुलित है। कहां कितना खर्च करना है कितना बचाना है, यह तय नहीं कर पा रहे। नतीजा आप परेशान हो जाते हैं कि आखिर हर महीने के बजट को कैसे मैनेज किया जाए। एक समझदारी भरे फैसले से अगर आप हर महीने अपना खर्च करते हैं और बचाते हैं तो इससे आप मानसिक और आर्थिक तौर पर सुकून महसूस कर सकते हैं। आईसीआईसीआई प्रू लाइफ के मुताबिक, महीने के बजट के लिए एक 50-30-20 रूल है, जो इसमें आपकी मदद कर सकता है।  यह नियम आपके बजट को तीन मुख्य कैटेगरी- ज़रूरतें, चाहत और बचत में वर्गीकृत करके बचत और खर्च करने की प्रक्रिया को आसान बनाता है। यह आपके वर्तमान खर्चों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करते हुए आपकी भविष्य की जरूरतों के लिए वित्तीय सुरक्षा हासिल करने में आपकी मदद कर सकता है। आइए इसे समझ लेते हैं।

बजट का 50-30-20 रूल

50-30-20 रूल के मुताबिक, आपको अपनी टैक्स के बाद इनकम को तीन व्यापक कैटेगरी में अलग करना चाहिए। इसमें आपकी जरूरतों के लिए 50%, आपकी इच्छाओं के लिए 30% और आपकी बचत के लिए 20%। जब आप हर कैटेगरी के लिए अपनी इनकम से एक निश्चित राशि अलग रखते हैं तो एक कैटेगरी से दूसरी कैटेगरी के लिए राशि निकालने की आपकी इच्छा कम हो जाती है।

जरूरतों के लिए 50 प्रतिशत

आईसीआईसीआई प्रू लाइफ के मुताबिक, अपनी आय का 50 प्रतिशत हिस्सा अपनी जरूरतों के लिए अलग रखना चाहिए। आपकी ज़रूरतें आपके जरूरी खर्चों, वित्तीय और अन्य ज़िम्मेदारियों को संदर्भित करती हैं। इनमें किराया, यूटिलिटीज, किराने का सामान, स्वास्थ्य देखभाल, बीमा प्रीमियम, बच्चे के स्कूल या कॉलेज की फीस और बहुत कुछ शामिल हो सकते हैं।

इच्छाओं के लिए 30 प्रतिशत

आपकी इनकम का अगला 30 प्रतिशत हिस्सा आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे आप बाहर खाना खाना, मूवी देखना या थिएटर में खेलना, कोई शौक पूरा करना, छुट्टियों पर जाना, घड़ियां या बैग जैसी लग्जरी सामान, गैर-जरूरी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं और बहुत कुछ खरीदना चाह सकते हैं। इच्छाएं कभी जरूरत नहीं हो सकती हैं, हालांक, अपनी आय का 30 प्रतिशत जरूरतों के लिए अलग रखने से आपको वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए अपनी पसंद के मुताबिक आनंद लेने की सुविधा मिलती है।

सेविंग के लिए 20 प्रतिशत

आपकी इनकम का आखिरी 20 प्रतिशत बचत और निवेश के लिए अलॉट किया जाना चाहिए। सेविंग आपको किसी भी वित्तीय आपात स्थिति, मेडिकल ट्रीटमेंट, घर या कार के रखरखाव और बहुत कुछ के लिए एक सहारा प्रदान करती है। बचत आपको अपने लंबे समय के लक्ष्यों को हासिल करने में भी मदद करती है, जैसे कि घर खरीदना, आपके बच्चे की उच्च शिक्षा या शादी, एक आरामदायक रिटायरमेंट आदि। बचत आपको कर्ज के जाल में फंसने से बचाने में भी मदद करती है। वे वित्तीय तनाव और चिंता को कम करते हैं, जिससे आप अपने जीवन के अधिक महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement