Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. शादी के लिए पैसों की जरूरत है, रिश्तेदारों से उधार लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत- ये रहे दो ऑप्शन

शादी के लिए पैसों की जरूरत है, रिश्तेदारों से उधार लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत- ये रहे दो ऑप्शन

कई बैंक अपने ग्राहकों को वेडिंग लोन भी मुहैया कराते हैं। वेडिंग लोन एक तरह का पर्सनल लोन ही होता है, जिसका इस्तेमाल शादी से जुड़े खर्चों के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, आप शादी के खर्चों के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 28, 2024 23:53 IST, Updated : Nov 28, 2024 23:53 IST
जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं ऑप्शन- India TV Paisa
Photo:REUTERS जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं ऑप्शन

देशभर में अभी शादियों का सीजन चल रहा है। भारतीय शादियां, दूसरे देश की शादियों के मुकाबले कई मायनों में काफी अलग होती हैं। भारतीय शादियां एक बड़े इवेंट के जैसे होती हैं, जहां कई दिनों तक चलने वाली रस्में, भव्य जगहों पर होने वाले भव्य समारोह देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि भारतीय शादियों में लोग पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन कई मामलों में ऐसा भी देखा जाता है कि कुछ लोग शादियों के लिए जैसा प्लान बनाते हैं, उनके पास वैसे प्लान के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में उन्हें रिश्तेदारों या दोस्तों से उधार लेना पड़ता है। लेकिन आप शादी के खर्च के लिए वेडिंग लोन और क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,जो आपको रिश्तेदारों या दोस्तों की उधारी से बचा सकते हैं।

जरूरत के हिसाब से चुनें ऑप्शन

कई बैंक अपने ग्राहकों को वेडिंग लोन भी मुहैया कराते हैं। वेडिंग लोन एक तरह का पर्सनल लोन ही होता है, जिसका इस्तेमाल शादी से जुड़े खर्चों के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, आप शादी के खर्चों के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड के जरिए आप सिर्फ एक लिमिट में ही खर्च कर सकते हैं। लेकिन इन दोनों में से आपको क्या चुनना चाहिए, ये शादी में होने वाले खर्च पर निर्भर करता है। अगर आपको ज्यादा पैसों की जरूरत है तो वेडिंग लोन लेना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है और अगर आपको थोड़े पैसों की जरूरत है तो आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन बातों का भी रखें खास ध्यान

क्रेडिट कार्ड की तुलना में वेडिंग लोन की ब्याज दरें कम होती हैं। इसके अलावा, वेडिंग लोन में आपको एक फिक्स ईएमआई चुकानी होती है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए आप आसानी से तुरंत कोई भी खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही, इसमें किसी तरह के डॉक्यूमेंटशन की जरूरत नहीं पड़ती है। जबकि लोन लेने के लिए आपको कई तरह के डॉक्यूमेंटशन की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा, आप जरूरत के हिसाब से वेडिंग लोन और क्रेडिट कार्ड दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो बैंक आपसे जुर्माने के रूप में काफी ज्यादा ब्याज वसूल करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement