कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से दो करोड़ रुपये से कम निवेश वाली एफडी की चुनिंदा अवधि पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। एफडी की नई ब्याज दरें 25 अक्टूबर, 2023 से लागू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद आम निवेशकों को 2.75 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है।
बैंक ने इन अवधि की एफडी पर बढ़ाया ब्याज
बैंक द्वारा दो वर्ष से लेकर तीन वर्ष से कम की एफडी पर 0.10 प्रतिशत ब्याज बढ़ाया गया है। इसके बाद निवेशकों को इस अवधि की एफडी पर 7.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जो कि पहले 7.00 प्रतिशत था। वहीं, 23 महीने एक दिन से लेकर दो वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। अब इस अवधि की एफडी पर ब्याज 7.20 प्रतिशत से बढ़कर 7.25 प्रतिशत हो गया है।
कोटक महिद्रा बैंक में एफडी पर ब्याज दर
- 7 से लेकर 14 दिन- 2.75 प्रतिशत
- 15 से लेकर 30 दिन- 3.00 प्रतिशत
- 31 से लेकर 45 दिन- 3.25 प्रतिशत
- 46 से लेकर 90 दिन- 3.50 प्रतिशत
- 91 से लेकर 120 दिन- 4.00 प्रतिशत
- 121 से लेकर 179 दिन- 4.25 प्रतिशत
- 180 दिन- 7.00 प्रतिशत
- 181 से लेकर 363 दिन- 6.00 प्रतिशत
- 364 दिन- 6.50 प्रतिशत
- 365 दिन से लेकर 389 दिन- 7.10 प्रतिशत
- 12 महीने 25 दिन - 7.15 प्रतिशत
- 391 दिन से लेकर 23 महीने से कम - 7.20 प्रतिशत
- 23 महीने से 2 वर्ष से कम- 7.25 प्रतिशत
- 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम- 7.10 प्रतिशत
- 3 वर्ष से लेकर 4 वर्ष से कम- 6.50 प्रतिशत
- 4 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम- 6.25 प्रतिशत
- 5 वर्ष से अधिक की एफडी पर -6.20 प्रतिशत