Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट यहां और निपटा लें अपना बैंक का काम

मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट यहां और निपटा लें अपना बैंक का काम

आमतौर पर बैंकों में हमारा काम बना ही रहता है, ऐसे में अगर मार्च के महीने में बैंक में आपका कोई काम है, तो आपको इस लिस्ट को देख अपने काम को व्यवस्थित करना चाहिए।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: February 25, 2023 17:12 IST
Know about to bank holidays list on march- 2023- India TV Paisa
Photo:CANVA जल्द निपटा लें बैंकों से संबंधित यह काम, मार्च में इतने दिनों बंद रहेंगे बैंक

इस साल का दूसरा महीना जल्द ही खत्म होने वाला है, वहीं हम जल्द ही नए महीने यानि मार्च, 2023 में प्रवेश करने वाले हैं। दूसरी ओर अगर आपका काम बैंक में है तो उसे जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें क्योंकि मार्च के महीने में त्यौहारों और और अन्य अवकाशों की वजह से बैंक 12 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं। वहीं आज हम आपको मार्च, 2023 में बैंकों में पड़ने वाले अवकाशों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से- 

इस वजह से बंद रहेंगे बैंक

बता दें कि मार्च के महीने में भारत में होली का पर्व मनाया जाना है, वहीं यज त्यौहार बड़े उल्लास के साथ भारत में मनाया जाता है। वहीं बैंकों में होली की छुट्टियां 3-4 दिन की रहने वाली है, जिस दौरान बैंक बन्द रहेंगे। इसके साथ ही मार्च, 2023 में ही चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा, रामनवमी जैसे त्यौहार भी पड़ने वाले हैं, इस दौरान भी बैंक कुछ दिनों के लिये बंद होंगे। 

यह रही लिस्ट, मार्च 2023 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 05 मार्च, 2023- रविवार अवकाश
  • 07 मार्च, 2023- होली, होलिका दहन
  • 08 मार्च, 2023- होली, धुलेटी, डोल जात्रा 
  • 09 मार्च, 2023- बिहार के पटना में होली मनाने की वजह से बैंक रहेंगे बंद। 
  • 11 मार्च, 2023- दूसरे शनिवार का अवकाश
  • 12 मार्च, 2023- रविवार अवकाश
  • 19 मार्च, 2023- रविवार अवकाश
  • 22 मार्च, 2023- गुड़ी पाड़वा, उगाडी, बिहार दिवस, प्रथम नवरात्र/ तेलगु नववर्ष के चलते बंद रहेंगे बैंक।
  • 25 मार्च, 2023- मार्च महीने का चौथा शनिवार
  • 26 मार्च, 2023- रविवार का अवकाश
  • 30 मार्च, 2023- रामनवमी के चलते देश के प्रमुख शहरों में बैंक रहेंगे बंद। 

बैंक बन्द होने पर यह कर सकते हैं

वहीं बैंक बन्द होने पर पैसे निकालने के लिए आप ATM का रुख कर सकते हैं, इसके साथ ही अन्य लेनदेन के लिये ऑनलाइन पेमेंट पर इस दौरान निर्भर रह सकते हैं। वहीं ATM पर भी त्यौहारों के पहले जाये, क्योंकि त्यौहारों के दौरान वहां भीड़ देखी जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement