लंबी अवधि के उद्देश्यों के लिए किए जाने वाले निवेश में म्यूचुअल फंड्स एसआईपी की हिस्सेदारी में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इंडस्ट्री के आंकड़े बताते हैं कि म्यूचुअल फंड्स एसआईपी ने निवेशकों को लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न दिया है। दरअसल, म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेशकों को न सिर्फ बाजार का आकर्षक रिटर्न मिलता है बल्कि उन्हें कंपाउंडिंग का भी जबरदस्त फायदा मिलता है।
सिर्फ 500 रुपये से शुरू की जा सकती है एसआईपी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड्स एसआईपी निवेशकों को औसतन 12 प्रतिशत का रिटर्न देता है। हालांकि, इसमें उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में सिर्फ 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। यहां हम एसआईपी कैलकुलेटर की मदद से जानेंगे कि 1000 रुपये की एसआईपी से अलग-अलग अनुमानित रिटर्न और अलग-अलग अवधि में कुल कितना रिटर्न मिल सकता है।
1000 रुपये की एसआईपी से तैयार होगा 35.29 लाख रुपये का फंड
ऑनलाइन एसआईपी कैलकुलेटर से कैलकुलेट करने पर मालूम चलता है कि अगर आप हर महीने सिर्फ 1000 रुपये बचाकर एसआईपी में निवेश करते हैं और आपको अनुमानित 12 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिलता है तो 30 साल के बाद आपको कुल 35,29,914 रुपये मिलेंगे। इसमें आपके द्वारा हर महीने निवेश किए गए कुल 3,60,000 रुपये हैं और करीब 31,69,914 रुपये का अनुमानित रिटर्न है।
किस्मत अच्छी रही तो करोड़पति भी बन सकते हैं
अगर आपको 1000 रुपये की एसआईपी पर हर साल 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 30 साल बाद आपको 70,09,821 रुपये मिलेंगे। अगर आपको 18 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 30 साल बाद आपको 1,43,25,289 रुपये मिलेंगे।
एसआईपी निवेश में बढ़ोतरी जारी
AMFI के ताजा डाटा के मुताबिक हर महीने किया जाने वाला SIP निवेश जून में 21,262 करोड़ रुपये से बढ़कर जुलाई में 23,332 करोड़ रुपये हो गया। एसआईपी में आए रिकॉर्ड निवेश की बदौलत जुलाई में म्यूचुअल फंड्स का कुल AUM भी 6 प्रतिशत बढ़कर 64.69 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो जून में 60.89 लाख करोड़ रुपये था।