Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Sovereign Gold Bond की इस सीरीज में निवेशकों को हुआ बंपर मुनाफा, 110 प्रतिशत का मिला रिटर्न

Sovereign Gold Bond की इस सीरीज में निवेशकों को हुआ बंपर मुनाफा, 110 प्रतिशत का मिला रिटर्न

Sovereign Gold Bond की 017-18 की सीरीज एक्स प्रीमैच्योरिटी रिडेम्पशन कीमत 6,265 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। इसमें इश्यू प्राइस के मुकाबले निवेशकों को दोगुना रिटर्न हासिल हुआ है।

Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: December 03, 2023 10:20 IST
SGB- India TV Paisa
Photo:FILE SGB

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2017-18 की सीरीज एक्स में निवेशकों को दोगुना से अधिक रिटर्न हासिल हुआ है। आरबीआई द्वारा एक दिसंबर को जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2017-18 की सीरीज एक्स की प्रीमैच्योरिटी रिडेम्पशन कीमत 6,265 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि 2017 में ये बॉन्ड 2,961 रुपये पर जारी किए गए थे। 

आरबीआई के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी एसजीबी की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी की जानी वाली पिछली तीन दिन की औसत कीमत के बराबर होती है। ऐसे में ये कीमत 29, 30 नवंबर और 01 दिसंबर, 2023 की क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय की गई है। साथ ही केंद्रीय बैंक द्वारा बताया गया है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2017-18 की सीरीज एक्स प्रीमैच्योर निकासी की ड्यू डेट 04 दिसंबर, 2023 है और इस तारीख के बाद निवेशक पैसों की निकासी कर सकते हैं। 

5 वर्ष बाद कर सकते हैं प्रीमैच्योर निकासी 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड आठ वर्ष का होता है, लेकिन पांच वर्षों की होल्डिग पीरियड के बाद आप इसकी आसानी से प्रीमैच्योर निकासी कर सकते हैं। ऐसे में 24 नवंबर,2017 को 2,961 रुपये प्रति ग्राम की दर पर जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अब प्रीमैच्योर निकासी की जा सकती है। 

बता दें, अगर रिटर्न बात करें तो एसजीबी 2017-18 की प्रीमैच्योर निकासी करने पर इश्यू प्राइस 2,961 के मुकाबले 6,265 रुपये प्रति ग्राम मिल रहे हैं और सीधे तौर पर निवेशको को 3,304 रुपये प्रति ग्राम यानी 111.58 प्रतिशत का फायदा हो रहा है। 

कैसे कर सकते हैं निकासी? 

 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की प्रीमैच्योर निकासी करने के लिए आपको संबंधित बैंक/एसएचसीआईएल ऑफिस/ पोस्ट ऑफिस/ थर्ड पार्टी एजेंट (जहां से आपने बॉन्ड खरीदा है) के पास आवेदन करना होगा। इसके बाद आपकी आवेदन प्रोसेस हो जाएगा और राशि आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement