देश के आम निवेशक अब तेजी से म्यूचुअल फंड एसआईपी का रुख कर रहे हैं। एसआईपी से मिलने वाला बंपर रिटर्न, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है। आम निवेशक सिर्फ मोटे रिटर्न के लिए ही म्यूचुअल फंड एसआईपी में पैसा लगाते हैं। आज हम आपको 5 ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें शुरू की गई SIP ने निवेशकों को मालामाल बना दिया। इन स्कीम्स में किया गया निवेश 7 साल में 4 गुना तक बढ़ गया है। खास बात ये है कि इन 5 स्कीम्स में 3 स्मॉल कैप फंड हैं तो एक-एक मिड कैप और ईएलएसएस फंड है।
HSBC Small Cap Fund
एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 23.08 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.38 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 28,14,000 रुपये हो चुकी है।
Quant ELSS Tax Saver Fund
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 23.22 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.41 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 28,64,400 रुपये हो चुकी है।
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 24.51 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.65 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 30,66,000 रुपये हो चुकी है।
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 25.65 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.88 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 32,59,200 रुपये हो चुकी है।
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉल कैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 27.04 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 4.19 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 35,19,600 रुपये हो चुकी है।