Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. सिर्फ 7 साल में 4 गुना से भी ज्यादा हुआ पैसा, इन स्कीम्स में SIP करने वाले निवेशक हुए मालामाल

सिर्फ 7 साल में 4 गुना से भी ज्यादा हुआ पैसा, इन स्कीम्स में SIP करने वाले निवेशक हुए मालामाल

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 23.22 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.41 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 28,64,400 रुपये हो चुकी है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 27, 2024 23:51 IST, Updated : Nov 27, 2024 23:51 IST
लंबी अवधि में एसआईपी से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है- India TV Paisa
Photo:FREEPIK लंबी अवधि में एसआईपी से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है

देश के आम निवेशक अब तेजी से म्यूचुअल फंड एसआईपी का रुख कर रहे हैं। एसआईपी से मिलने वाला बंपर रिटर्न, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है। आम निवेशक सिर्फ मोटे रिटर्न के लिए ही म्यूचुअल फंड एसआईपी में पैसा लगाते हैं। आज हम आपको 5 ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें शुरू की गई SIP ने निवेशकों को मालामाल बना दिया। इन स्कीम्स में किया गया निवेश 7 साल में 4 गुना तक बढ़ गया है। खास बात ये है कि इन 5 स्कीम्स में 3 स्मॉल कैप फंड हैं तो एक-एक मिड कैप और ईएलएसएस फंड है।

HSBC Small Cap Fund

एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 23.08 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.38 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 28,14,000 रुपये हो चुकी है।

Quant ELSS Tax Saver Fund

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 23.22 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.41 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 28,64,400 रुपये हो चुकी है।

Motilal Oswal Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 24.51 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.65 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 30,66,000 रुपये हो चुकी है।

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 25.65 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.88 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 32,59,200 रुपये हो चुकी है।

Quant Small Cap Fund

क्वांट स्मॉल कैप फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 27.04 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 4.19 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 35,19,600 रुपये हो चुकी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement