Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Post office की इन स्कीम्स में अब ऑनलाइन निवेश की भी सुविधा, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

Post office की इन स्कीम्स में अब ऑनलाइन निवेश की भी सुविधा, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

Small Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की ओर से MIS, SCSS और MSSC में ऑनलाइन निवेश की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आप ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं।

Written By : Abhinav Shalya Edited By : Abhinav Shalya Published : October 30, 2023 17:22 IST
Post Office
Photo:FILE Post Office

पोस्ट ऑफिस की ओर से हाल ही में मंथली इनकम स्कीम (MIS), सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) और महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) अकाउंट ऑनलाइन खोलने की सुविधा शुरू की गई है। इसके पीछे उद्देश्य ज्यादा से ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना है।  

पोस्ट ऑफिस द्वारा इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि MIS, SCSS और MSSC अकाउंट ऑनलाइन खोलने की सुविधा पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की वेबसाइट के इंटरनेट बैंकिंग सेक्शन के 'जनरल सर्विसेज' टैब में मिलेगी।

कैसे ऑनलाइन ओपन करें MIS, SCSS और MSSC अकाउंट 

  • इसके लिए सबसे पहले 'जनरल सर्विसेज टैब' पर क्लिक करना होगा।
  • अब 'सर्विस रिक्वेस्ट' पर क्लिक करें। 
  • यहां 'न्यू रिक्वेस्ट' सिलेक्ट करें और ओके पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • फिर आपको MIS, SCSS और MSSC अकाउंट खोलने के तीन विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से किसी एक का चयन करें। 
  • यहां आपको डिपॉजिट राशि दर्ज करनी है। 
  • इसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस का डेबिट अकाउंट सिलेक्ट करना है। 
  • अब ट्रांजैक्शन रिमार्क भरना है। 
  • इसके बाद नियम व शर्तों पर एग्री क्लिक करके आगे बढ़े। 
  • अब 'Submit Online' पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। 
  • यहां आप डिपॉजिट रसीद को भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान 

  • इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा होनी चाहिए। 
  • SCSS में निवेश 60 वर्ष के अधिक के लोग ही ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके नीचे के पात्र लोगों को पोस्ट ऑफिस के ब्रांच जाना होगा।
  • इन योजनाओं में ऑनलाइन अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग यूजर और उसके नॉमिनी के नाम पर ही खोला जा सकता है। 

जल्द ऑनलाइन बंद भी कर पाएंगे ये स्कीम्स

जानकारी के मुताबिक,  MIS, SCSS और MSSC  को ऑनलाइन बंद कराने की सुविधा भी पोस्ट ऑफिस की ओर से जल्द शुरू की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement