Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 1 अप्रैल से शेयर की तरह डीमैट फॉर्म में मिलेगी इंश्योरेंस पॉलिसी, आपको होगा ये फायदा

1 अप्रैल से शेयर की तरह डीमैट फॉर्म में मिलेगी इंश्योरेंस पॉलिसी, आपको होगा ये फायदा

चूंकि यह डिजिटल प्रारूप में होगा, इसलिए आपको किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के गुम होने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 29, 2024 16:22 IST, Updated : Mar 29, 2024 16:22 IST
Digital policy
Photo:FREEPIK ई-बीमा

1 अप्रैल, 2024 से शेयर की तरह डीमैट फॉर्म में इंश्योरेंस पॉलिसी रखना अनिवार्य होगा। अब तक बीमा कंपनियां इंश्योरेंस पॉलिसी की हार्ड कॉपी बीमाधारक को उपलब्ध करती है। बीमा क्लेम के वक्त हार्ड कॉपी देना जरूरी होता है। अब बीमा नियामक इरडा ने बीमाधारकों को सहूलियत देने के लिए डिजिटल फॉर्म में पॉलिसी उपलब्ध कराने का निर्देश बीमा कंपनियों को दिया है। इसे ई-बीमा नाम दिया गया है। आइए यह क्या है और इससे क्या फायदा मिलेगा?

ई-बीमा क्या है?

जैसा कि नाम से पता चलता है, ई-बीमा का सीधा सा अर्थ है डिजिटल प्रारूप में बीमा पॉलिसी खरीदना। आपकी इलेक्ट्रॉनिक बीमा पॉलिसियां एक डीमैट खाते में रखी जाएंगी जिसे ई-बीमा खाता या ईआईए कहा जाएगा। आप ई-बीमा खाते के माध्यम से अपनी सभी बीमा पॉलिसियों - जीवन, स्वास्थ्य और सामान्य बीमा पॉलिसियों का प्रबंधन कर सकते हैं। चार बीमा रिपॉजिटरी हैं - सीएएमएस इंश्योरेंस रिपोजिटरी, कार्वी, एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेंट (एनडीएमएल), और सेंट्रल इंश्योरेंस रिपोजिटरी ऑफ इंडिया जो भारत में ई-बीमा खाते खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं।

ई-बीमा खाता से क्या फायदा होगा?

ई-बीमा खाते होने पर सबसे पहले, अब आपको अपने पॉलिसी दस्तावेज़ों का रिकॉर्ड रखने की ज़रूरत नहीं होगी। क्लेम करते वक्त कागजी कार्रवाई से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी। ई-बीमा खाते के तहत, सभी पॉलिसी दस्तावेज़ एक ही स्थान पर रखे जाएंगे। ई-बीमा खाते तक पहुंच आसान, सुविधाजनक और समय की बचत कराएगी। ई-बीमा खाता बीमा कंपनियों और पॉलिसीधारकों के बीच ब्रीज की तरह काम करेगा। अगर आपने कोई विवरण जैसे संपर्क नंबर या पता अपडेट किया है, तो आप इसे ईआईए में बदल सकते हैं और आपके सभी बीमाकर्ता इसका हिसाब लेंगे। इसी तरह, यदि आपके बीमाकर्ता के पास आपके लिए कोई अपडेट है, तो आप इसे ईआईए में देख सकते हैं। चूंकि यह डिजिटल प्रारूप में होगा, इसलिए आपको किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के गुम होने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी। 

ई-बीमा खाता कैसे खोल पाएंगे?

ई-बीमा खाता खोलना काफी सरल है। नई बीमा पॉलिसी खरीदते समय आप अपनी प्राथमिकता बता सकते हैं कि आप अपना खाता कहां खोलना चाहते हैं और बीमाकर्ता आपकी ओर से यह करेगा। आपको केवाईसी दस्तावेज़ जैसे आवश्यक दस्तावेज़ प्रदान करने होंगे। आप सीधे रिपॉजिटरी के माध्यम से भी ईआईए खोल सकते हैं। "ध्यान रखें कि पूरी सुविधा निःशुल्क होगी। ईआईए खोलने के लिए आपको कोई लागत वहन नहीं करनी होगी, आपका बीमाकर्ता भुगतान करेगा।

क्या बीमा पॉलिसियों को इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में खरीदना अनिवार्य है?

कोविड-19 के बाद, भारत में ईआईए की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। सिंघल कहते हैं, "सभी बीमा पॉलिसियों के साथ, चाहे वह जीवन, पेंशन, स्वास्थ्य या सामान्य हो, इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में रखने योग्य और ई-बीमा खाते के माध्यम से सुलभ होने के योग्य है, बीमा योजनाओं का प्रबंधन पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो गया है।"हालोकि, अगर आप चाहें तो आपके पास पॉलिसी दस्तावेज़ों को भौतिक प्रारूप में प्राप्त करने का विकल्प है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement