अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए मार्केट में एक स्पेशल क्रेडिट कार्ड आया है जिसमें ढेरों बेनिफिट मिल रहे हैं। इंडसइंड बैंक ने सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड के नाम से इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है। बैंक ने सरकारी कर्मचारियों की जरूरतों और इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। इस कार्ड की एक खास बात यह भी है कि यह यूपीआई एनेबल्ड भी है। इसके लिए बैंक ने हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ पार्टनरशिप की है।
इन पर मिलेगा बेनिफिट
खबर के मुताबिक, यह कार्ड अनगिनत फायदों के साथ लैस है। यह अलग-अलग खर्चों पर कैशबैक, कॉम्प्लिमेंटरी मूवी टिकट, नकद अग्रिम पर शून्य शुल्क, और आईआरसीटीसी लेनदेन और ईंधन खरीद पर सरचार्ज से छूट दिलाने में सक्षम है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, फाइनेंशियल प्रोत्साहन के अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए रोजमर्रा के ट्रांजैक्शन को यह कार्ड आसान बनाने में सक्षम है।
विस्तृत नेटवर्क पर एक नया सॉल्यूशन
कार्ड लॉन्च पर एनपीसीआई की सीओओ प्रवीणा राय ने कहा कि सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए RuPay के मजबूत और विस्तृत नेटवर्क पर एक नया सॉल्यूशन पेश करने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप करके हमें खुशी हो रही है। यह महत्वपूर्ण सहयोग सभी उपभोक्ता वर्गों को यूजर्स के अनुकूल और अत्याधुनिक भुगतान अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसके अलावा, RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI के साथ जोड़ने से कार्डधारकों के लिए कई सुविधाजनक भुगतान विकल्प खुल जाते हैं। इस कार्ड से जुड़े फायदे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई के जरिये से पेमेंट प्रोसेस को बढ़ाने के लिए तैयार किए गए हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यूजर्स क्रेडिट कार्ड का शानदार एक्सपीरिएंस का आनंद उठा सकें।