बहुत जल्द आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में 5 लाख रुपये तक ऑनलाइन ट्रांसफर (online money transfer) कर सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बैंक अकाउंट ट्रांसफर को आसान और एरर फ्री (त्रुटि मुक्त) बनाने के लिए तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) को आसान बनाया है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, आप पैसे भेजने के लिए प्राप्तकर्ता या लाभार्थी के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट में नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि आपको न तो बेनिफिशियरी ऐड करना है और न ही सामने वाले के अकाउंट के बैंक ब्रांच का IFSC कोड ही डालना है।
आईएमपीएस को समझिए
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) का आईएमपीएस (IMPS) एक खास पेमेंट सिस्टम है जो 24x7 तत्काल घरेलू फंड ट्रांसफर सुविधा प्रदान करती है और इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, बैंक शाखाओं, एटीएम, एसएमएस और आईवीआरएस जैसे अलग-अलग चैनलों के जरिये पहुंच योग्य है।
IMPS की खूबियां
IMPS यूजर्स को समय और स्थान की परवाह किए बिना, बैंकों के बीच तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की परमिशन देता है
आईएमपीएस ट्रांजैक्शन ₹5 लाख की डेली मैक्सिमम लिमिट के अधीन है।
जब आप आईएमपीएस ट्रांजैक्शन करते हैं तो उससे जुड़े शुल्क ₹5 से ₹15 के बीच अलग-अलग हो सकते हैं
ट्रांजैक्शन चार्ज के अलावा, IMPS लेनदेन पर अतिरिक्त सर्विस टैक्स भी लगाया जा सकता है।
IMPS के जरिये पैसे ऐसे करते हैं ट्रांसफर
- सबसे पहले अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप खोलें।
- होम पेज पर 'Fund Transfer' नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फंड ट्रांसफर करने के तरीके के रूप में 'IMPS' चुनें।
- लाभार्थी का MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफ़ायर) और अपना mPIN (मोबाइल पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) डालें।
- अब वह अमाउंट डालें जितना आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- डिटेल डालने के बाद आगे बढ़ने के लिए 'Confirm' पर क्लिक करें
- ट्रांजैक्शन को ऑथेन्टिकेट करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) मिल सकता है
- अब ओटीपी डालें और ट्रांजैक्शन सफलतापूर्वक पूरा करें।