Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. फाइनेंस से जुड़ी इन चीजों के लिए 31 दिसंबर है डेडलाइन, पेंडिंग है काम तो जल्द करें पूरा

फाइनेंस से जुड़ी इन चीजों के लिए 31 दिसंबर है डेडलाइन, पेंडिंग है काम तो जल्द करें पूरा

31 दिसंबर तक आप लेट आईटीआर फाइल कर सकते हैं। इसके अलावा आप चुनिंदा बैंक की स्पेशल एफडी में पैसे लगा सकते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 25, 2024 6:00 IST, Updated : Dec 25, 2024 6:00 IST
बैंकों की स्पेशल एफडी में निवेश करने के लिए भी 31 दिसंबर तक डेडलाइन है।
Photo:FILE बैंकों की स्पेशल एफडी में निवेश करने के लिए भी 31 दिसंबर तक डेडलाइन है।

कैलेंडर ईयर 2024 खत्म होने को है। महज सात दिन रह गए हैं। लेकिन अभी भी कुछ फाइनेंशियल काम के लिए 31 दिसंबर तक की डेडलाइन बाकी है। आप अगले सात दिनों में अपने पेंडिग काम को पूरा कर सकते हैं। इसमें देरी से आईटीआर फाइल करने का भी आपके पास मौका है। इसके अलावा, बैंकों की स्पेशल एफडी में निवेश करने के लिए भी 31 दिसंबर तक डेडलाइन है।

विलंबित ITR फाइलिंग

अगर कोई आयकरदाता 31 जुलाई की आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख से पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY 24) के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने से चूक गए हैं, तो उनके पास दिसंबर में अपना ITR जमा करने का आखिरी मौका है। ऐसे लोग 31 जुलाई को आईटीआर दाखिल करने में असमर्थ थे, वे 31 दिसंबर तक एक निश्चित जुर्माना राशि के साथ लेट आईटीआर फाइल कर सकते हैं। ध्यान रहे, आयकरदाता को ₹5,000 का लेट फाइन जमा करना होगा। अगर कुल आय ₹5 लाख सालाना से कम है, तो लेट फाइन राशि ₹1,000 है।

आईडीबीआई बैंक उत्सव एफडी

आईडीबीआई बैंक की एक स्पेशल उत्सव एफडी स्कीम में आकर्षक ब्याज दर 7.85% तक के रिटर्न के लिए निवेश कर सकते हैं। उत्सव एफडी स्कीम 31 दिसंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध है। इस एफडी स्कीम के तहत आम लोगों को 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन की अवधि के लिए क्रमश: 7.05%, 7.25%, 7.35% और 7.20% की ब्याज दर मिलेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें ज्यादा ऑफर की जा रही हैं।

पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी

पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम के तहत कोई भी निवेशक 7.45% तक की ब्याज दर पर पैसा लगा सकता है। बैंक 333 दिनों की अवधि के लिए FD पर 7.20% रिटर्न देता है। लोगों को 444 दिनों की अवधि के लिए 7.3% का ब्याज मिलेगा। 555 दिनों (कॉलेबल) जमा के लिए, बैंक 7.45% की ब्याज दर प्रदान करता है। 777 दिनों की विशेष जमा पर, लोग 7.25% की ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। मौजूदा दरें 31 दिसंबर तक की अवधि के लिए मान्य होंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement