Mutual Funds Investment: लॉन्ग टर्म में बड़ा कॉर्पस तैयार करने के लिए म्यूचुअल फंड को एक बेहतरीन इंवेस्टमेंट टूल माना जाता है। म्यूचुअल फंड के जरिए निवेशकों को बाजार के आकर्षक रिटर्न के साथ-साथ कंपाउंडिंग का भी पूरा फायदा मिलता है। यही वजह है कि म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश लंबी अवधि में बहुत बड़ा रिटर्न देता है। म्यूचुअल फंड्स में आप जितने ज्यादा समय के लिए पैसा लगाएंगे, आपको उतना ही ज्यादा रिटर्न मिलेगा। यहां हम जानेंगे कि म्यूचुअल फंड्स में 10,00,000 रुपये का एकमुश्त यानी लंपसम निवेश करें तो 25 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे।
10,00,000 रुपये के निवेश से मिलेंगे 1,70,00,064 रुपये
ऑनलाइन म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर से गणना करने पर मालूम चला कि अगर आप म्यूचुअल फंड्स में 10,00,000 रुपये का एकमुश्त निवेश करें, जिस पर आपको सालाना 12 प्रतिशत का औसतन अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 25 साल बाद आपके पास 1,70,00,064 रुपये का फंड इकट्ठा हो सकता है। इसमें आपके निवेश के 10 लाख रुपये के अलावा 1,60,00,064 रुपये का अनुमानित रिटर्न शामिल है। अगर आप इस निवेश को 30 साल के लिए छोड़ दें तो आपको कुल 2,99,59,922 रुपये मिलेंगे।
15 प्रतिशत का रिटर्न मिला तो 30 साल में हो जाएंगे मालामाल
इसके अलावा, अगर आप म्यूचुअल फंड्स में 10,00,000 रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं और आपको सालाना 15 प्रतिशत का औसतन अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 25 साल बाद आपके पास 3,29,18,953 रुपये का फंड इकट्ठा हो सकता है। इसमें आपके निवेश के 10 लाख रुपये के अलावा 3,19,18,953 रुपये का अनुमानित रिटर्न शामिल है। अगर आप इस निवेश को 30 साल के लिए छोड़ दें तो आपको कुल 6,62,11,772 रुपये मिलेंगे।
इन जरूरी बातों का भी रखना होगा खास ध्यान
म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते समय आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा कि इसमें शेयर बाजार का जोखिम शामिल है। अगर शेयर बाजार में लगातार लंबे समय तक गिरावट चलती है तो इसका सीधा असर आपके कॉर्पस पर पड़ेगा। इसके साथ ही आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि म्यूचुअल फंड्स से होने वाली कमाई पर कैपिटल गेन्स टैक्स चुकाना होता है, जिससे आपको मिलने वाली कुल राशि घट जाएगी।