Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SIP में हर महीने ₹5000 जमा करें तो 20 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे, यहां चेक करें पूरा कैलकुलेशन

SIP में हर महीने ₹5000 जमा करें तो 20 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे, यहां चेक करें पूरा कैलकुलेशन

एसआईपी से मिलने वाला रिटर्न कई अहम बातों पर निर्भर करता है जैसे कि आप हर महीने कितने रुपये का निवेश कर रहे हैं, कितने साल के लिए निवेश कर रहे हैं और आपको हर साल किस दर से रिटर्न मिल रहा है?

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 25, 2024 15:39 IST, Updated : Dec 25, 2024 15:39 IST
mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, mutual funds sip, sip calculator, mutual fund calculator
Photo:INDIA TV ₹5000 की एसआईपी से 20 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे

Mutual Fund SIP: भविष्य की जरूरतों जैसे- बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर-मकान बनाने के लिए निवेश करना बहुत जरूरी है। आप जितना जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतने ही फायदे में रहेंगे। आज के समय में निवेश करने के लिए कई सारे ऑप्शंस उपलब्ध हैं। अगर आप निवेश शुरू करने के लिए एक अच्छे ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो म्यूचुअल फंड एसआईपी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आज हम यहां जानेंगे कि अगर एसआईपी में हर महीने ₹5000 जमा करें तो 20 साल कितने रुपए मिलेंगे?

जितनी लंबी एसआईपी, उतना मोटा मुनाफा

एसआईपी का भरपूर फायदा तभी मिलता है जब आप इसे कम से कम उम्र में शुरू करें और ज्यादा से ज्यादा समय के लिए चलाते रहें। एसआईपी से मिलने वाला रिटर्न कई अहम बातों पर निर्भर करता है जैसे कि आप हर महीने कितने रुपये का निवेश कर रहे हैं, कितने साल के लिए निवेश कर रहे हैं और आपको हर साल किस दर से रिटर्न मिल रहा है?

₹5000 की एसआईपी से 20 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे

अगर आप ₹5000 की एसआईपी कर रहे हैं और आपको हर साल औसतन 12% का रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपके पास करीब 49.95 लाख रुपये का कॉर्पस तैयार हो जाएगा। इस राशि में आपके निवेश के 12 लाख रुपये और रिटर्न के करीब 37.95 लाख रुपये शामिल हैं। इसी तरह, अगर आपको हर साल औसतन 15% का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आप कुल 75.79 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। इस राशि में आपके निवेश के 12 लाख रुपये और रिटर्न के तौर पर मिलने वाले करीब 63.79 लाख रुपये शामिल हैं।

कुछ जरूरी बातों का रखना होगा खास ध्यान

SIP में निवेश करने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। म्यूचुअल फंड एसआईपी में शेयर बाजार का काफी रिस्क होता है। इसके साथ ही आपको SIP से जो रिटर्न मिलेगा, आपको उस रिटर्न पर कैपिटल गेन्स टैक्स भी चुकाना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement