![ppf, ppf interest rate, ppf calculator, public provident fund, investment, is ppf safe, ppf maturity](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
PPF Calculator: पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी निवेश स्कीम है। पीपीएफ, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है, जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। पीपीएफ खाते को देश के किसी भी बैंक में खुलवाया जा सकता है। बैंकों के अलावा, आप पोस्ट ऑफिस में भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में सालाना 500 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। इस अकाउंट की कई खास बातें हैं। आप चाहें तो इसमें सालाना एकमुश्त निवेश कर सकते हैं या किस्तों में भी पैसे जमा कर सकते हैं।
पीपीएफ पर मिल रहा है 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज
केंद्र सरकार, पीपीएफ पर अभी 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रही है। इस स्कीम में सालाना कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। ये स्कीम 15 साल में मैच्यॉर हो जाती है। लेकिन, इसे 5-5 साल के अंतराल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इस तरह से पीपीएफ खाते को अधिकतम 50 साल तक चलाया जा सकता है। ध्यान रहे कि पीपीएफ खाते को लगातार चलाने के लिए हर साल इसमें कम से कम 500 रुपये जमा करना अनिवार्य है। अगर आप किसी साल इसमें कम से कम 500 रुपये भी जमा नहीं करते हैं तो आपके खाते को बंद कर दिया जाएगा।
पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के साथ मिलती है लोन की सुविधा
पीपीएफ खाते पर आप लोन की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। पीपीएफ स्कीम के साथ निवेशकों को खाते में जमा कुल राशि का 25 प्रतिशत लोन के रूप में मिल सकता है। पीपीएफ खाता खुलवाने के 5 साल बाद आप एक बार 50 प्रतिशत रकम निकाल सकते हैं। पीपीएफ खाते में अगर हर साल 1 लाख रुपये का निवेश करें तो 25 साल बाद गारंटी के साथ कुल 68,72,010 रुपये मिलेंगे। इसमें आपके निवेश के 25,00,000 रुपये और ब्याज के 43,72,010 रुपये शामिल हैं। पीपीएफ स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस विजिट कर सकते हैं