शेयर बाजार (Stock Market) में रिकॉर्ड तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है। एक ओर जहां शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं आईपीओ बाजार में भी आज तेजी हलचल है। आज लिस्ट हुए एक ड्रोन कंपनी के आईपीओ ने लिस्ट होते ही रिकॉर्ड तोड़ 94 प्रतिशत का रिटर्न दिया। पिछले हफ्ते कंपनी के 567.24 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 106.05 गुना अभिदान मिला था। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 638-672 रुपये तय किया गया था।
निवेशकों का पैसा हो गया डबल
ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर शुक्रवार को 94 प्रतिशत की तगड़ी बढ़त के साथ शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए। इसका निर्गम मूल्य 672 रुपये था। बीएसई में आइडियाफोर्ज का शेयर 1,305.10 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य के मुकाबल 94.21 प्रतिशत अधिक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यह शेयर 1,300 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 93.45 प्रतिशत अधिक है।
आईपीओ को मिला था जबर्दस्त रिस्पॉन्स
आईपीओ 26 जून से 30 जून के दौरान कुल 106.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ऑफर पर 46.48 लाख शेयरों की तुलना में इसे 49.30 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा कैटेगरी में 85.20 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की कैटेगरी में 125.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। Non-Institutional Investors (एनआईआई) ने 30 जून 2023 तक 80.58 गुना बुक किया गया था।
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के IPO ने रुलाया
पिछले हफ्ते ही एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का IPO आज शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। लिस्ट होने के बाद तेजी से शुरुआत किया। हालांकि, मुनाफावसूली से कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर नीचे आ गया। बीएसई में फ्रोजन मांस का निर्यात करने वाली कंपनी का शेयर शुरुआत में अपने निर्गम मूल्य 585 रुपये पर 5.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 615 रुपये पर था। दिन में कारोबार के दौरान यह 14.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 670.45 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, मुनाफावसूली से कंपनी के शेयर में गिरावट आई और यह अपने निर्गम मूल्य से 0.04 प्रतिशत नीचे 584.75 रुपये पर बंद हुआ।