रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने आज एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोत्तरी कर दी है। रेपो रेेट वह दर है जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं। रेपो रेट अब 6.5% हो गई है। आरबीआई के इस फैसले से जहां लोन लेना महंगा हो गया है, वहीं इसका फायदा बैंक में एफडी करवाने वालों को मिल रहा है। बुधवार को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में वृद्धि की घोषणा के तुरंत बाद देश के प्रमुख बैंकों की ओर से एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
ICICI बैंक ने बढ़ाई FD दर
निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दर में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। नई दर आज, यानि 8 फरवरी से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोत्तरी के बाद बैंक अब आम जनता को न्यूनतम 4.50 फीसदी और अधिकतम 7.15 फीसदी का ब्याज रिटर्न दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यही वृद्धि लागू होगी। बता दें कि नई ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए है।
क्या हैं नई दरें
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक की 7-29 दिन की एफडी पर ब्याज दर में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस प्रकार ब्याज दर 3 फीसदी से बढ़ाकर 4.50 फीसदी कर दी है। इसके साथ ही 30-45 दिनों की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दी गई है, जो पहले 3.50 फीसदी थी। 46-60 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 4 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी, 61-90 दिनों के लिए 4.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी, 91-184 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 4.75 फीसदी से बढ़ा दी गई है। वहीं 185-270 दिनों पर रेट बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया गया है, 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर ब्याज अब 6.65 फीसदी हो गया है।
RBI ने फिर बढ़ाया Repo Rate
RBI ने रेपो दर को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.5% कर दिया है। बता दें, इससे पहले हुई सभी 5 बैठकों में रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी। सरकार ने आरबीआई को महंगाई दर को 6% (दो प्रतिशत ऊपर या नीचे) के स्तर पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है। महंगाई दर जनवरी, 2022 से तीन तिमाहियों तक लगातार छह प्रतिशत से ऊपर बनी रही। इसमें नवंबर और दिसंबर 2022 में कुछ राहत मिली थी।
2022 में 5 बार हुई है रेपो रेट में बढ़ोतरी
- मई - 0.4 %
- 8 जून -0.5 %
- 5 अगस्त - 0.5 %
- 30 सितंबर - 0.5 %
- 7 दिसंबर - 0.35 %