Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. इस बैंक का आपके पास है क्रेडिट कार्ड! शुल्क में 15 नवंबर से होने जा रहे हैं कई बदलाव, जानें डिटेल

इस बैंक का आपके पास है क्रेडिट कार्ड! शुल्क में 15 नवंबर से होने जा रहे हैं कई बदलाव, जानें डिटेल

कुछ शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। बैंक शाखाओं में नकद भुगतान के लिए शुल्क अभी भी ₹100 प्रति ट्रांजैक्शन होगा, जबकि ईंधन अधिभार और किराए के भुगतान पर लेनदेन राशि पर 1% शुल्क लागू रहेगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 13, 2024 11:07 IST
बैंक ने बकाया राशि के आधार पर अपने लेट पेमेंट चार्ज (भुगतान में देरी पर शुल्कों) का पुनर्गठन किया है- India TV Paisa
Photo:FILE बैंक ने बकाया राशि के आधार पर अपने लेट पेमेंट चार्ज (भुगतान में देरी पर शुल्कों) का पुनर्गठन किया है।

अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आगामी 15 नवंबर से नए शुल्क देने के लिए तैयार हो जाएं। बैंक ने शुल्क (चार्ज) में कई तरह के बदलाव की घोषणा कर दी है। बदलावों में वित्त शुल्क, देर से भुगतान शुल्क और शिक्षा, उपयोगिताओं और ईंधन के लिए अतिरिक्त लेनदेन शुल्क शामिल हैं। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, 15 नवंबर से, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए एक्सटेंडेड लोन और कैश एडवांस पर वित्त शुल्क (फाइनेंस चार्ज) अब 3.75% की मासिक दर से लागू किया जाएगा, जो 45% की सालाना दर के बराबर है। यह अवैतनिक शेष राशि पर अतिदेय ब्याज और क्रेडिट कार्ड पर किसी भी कैश एडवांस पर लागू होता है।

लेट पेमेंट चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक ने बकाया राशि के आधार पर अपने लेट पेमेंट चार्ज (भुगतान में देरी पर शुल्कों) का पुनर्गठन किया है। नए बदलाव के मुताबिक ₹101 से ₹500 के बीच की शेष राशि के लिए शुल्क ₹100 रुपये होगा। इसी तरह ₹50,000 से अधिक राशि के लिए लेट पेमेंट चार्ज ₹1,300 तक होगा। ₹100 से कम की शेष राशि पर किसी भी विलंब शुल्क (लेट पेमेंट चार्ज) से छूट रहेगी।

शिक्षा से जुड़े ट्रांजैक्शन

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शुल्क सहित स्कूलों या कॉलेजों को सीधे किए गए भुगतान पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। हां, थर्ड पार्टी एप्लिकेशन के जरिये अगर आप पेमेंट करेंगे तो ऐसे भुगतानों पर 1% शुल्क लागू होगा। इस बदलाव का मकसद बाहरी भुगतान प्लेटफॉर्म से जुड़ी प्रोसेसिंग कॉस्ट की भरपाई करना है।

यूटिलिटी और फ्यूल ट्रांजैक्शन शुल्क

खबर के मुताबिक, उपयोगिता भुगतान (यूटिलिटी पेमेंट) के लिए, अगर ट्रांजैक्शन अमाउंट ₹50,000 से ज्यादा है, तो 1% का नया शुल्क लिया जाएगा। इसी तरह, अगर ₹10,000 से अधिक फ्यूल ट्रांजैक्शन होता है तो भी 1% शुल्क लगेगा।

अपरिवर्तित शुल्क और अन्य शुल्क

कुछ शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। बैंक शाखाओं में नकद भुगतान के लिए शुल्क अभी भी ₹100 प्रति ट्रांजैक्शन होगा, जबकि ईंधन अधिभार और किराए के भुगतान पर लेनदेन राशि पर 1% शुल्क लागू रहेगा। इसके अतिरिक्त, सभी अतिदेय शेष राशि और नकद अग्रिमों पर ब्याज शुल्क तब तक लागू रहेगा जब तक कि शेष राशि का पूरा भुगतान नहीं हो जाता। डिफॉल्ट के मामलों में अधिकतम मासिक दर 3.8% (सालाना 46%) होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement