PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) लंबी अवधि के सुरक्षित निवेश के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। इस स्कीम की मदद से आप बिना रिस्क लिए करोड़पति बनने का सपना भी साकार कर सकते हैं। इस स्कीम की खास बात यह है कि सरकारी निवेश स्कीम के साथ इसमें आपके सेविंग के अलावा इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स की बचत करने का भी मौका मिलता है।
PPF स्कीम के फीचर्स
- पीपीएफ में आप 100 रुपये के निवेश से अकाउंट खोल सकते हैं।
- पीपीएफ अकाउंट में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा करने होते हैं।
- कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है।
- पीपीएफ एक लंबी अवधि की निवेश योजना है। इसमें कम से कम 15 वर्ष के लिए निवेश करना होता है। आप अगर इसके बाद भी निवेश को बढ़ाना चाहते हैं तो 5 -5 वर्ष के क्रम में बढ़ा सकते हैं।
- पीपीएफ खाता खुलने के तीसरे वर्ष से लेकर पांचवें वर्ष तक आप इस पर लोन भी ले सकते हैं। सात वर्ष पूरे होने के बाद इंमरजेंसी में अंशिक निकासी भी कर सकते हैं।
- पीपीएफ में आप नॉमिनी भी जोड़ सकते हैं।
कैसे पीपीएफ से बने करोड़पति?
पीपीएफ पर मौजूदा समय में सरकार की ओर से 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में कम से कम 15 वर्ष के लिए निवेश करना होता है। अगर आप 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष यानी 12,500 रुपये प्रति माह का निवेश पीपीएफ में करते हैं तो 15 वर्ष में आप 22,50,000 रुपये एकत्रित कर पाएंगे और इस पर 18,18,209 रुपये के ब्याज को मिला लिए जाएगा तो आपको मैच्योरिटी पर 40,68,209 रुपये मिलेंगे।
अब आप इसे 5 वर्ष के लिए और बढ़ाते है तो आप 30,00,000 रुपये एकत्रित कर पाएंगे और इस पर 36,58,288 रुपये का ब्याज मिलेगा। आपको 20 वर्ष बाद मैच्योरिटी पर 66,58,288 रुपये मिलेंगे। वहीं, आप इसे अगले 5 वर्ष के बढ़ाते हैं तो आप 37,50,000 रुपये का मूलधन जमा कर पाएंगे और इस पर 65,58,015 रुपये का ब्याज मिलेगा। आपको 25 वर्ष बाद मैच्योरिटी पर 1,03,08,015 रुपये मिलेंगे।