Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. अभी-अभी लिया है Credit Card! ऐसे करें सही इस्तेमाल, फायदे मिलेंगे खूब नहीं बनेगा सिरदर्द

अभी-अभी लिया है Credit Card! ऐसे करें सही इस्तेमाल, फायदे मिलेंगे खूब नहीं बनेगा सिरदर्द

जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं और समय पर अपना बिल चुकाते हैं, तो बैंक के साथ आपकी क्रेडिट प्रोफाइल बेहतर होती चली जाती है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप और भी एक्स्ट्रा बेनिफिट ले सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 13, 2024 9:13 IST, Updated : Nov 13, 2024 9:13 IST
अपने खर्च में खास पैटर्न पर गौर करने के लिए नियमित रूप से अपने क्रेडिट कार्ड के लेन-देन पर नजर रखें।
Photo:FILE अपने खर्च में खास पैटर्न पर गौर करने के लिए नियमित रूप से अपने क्रेडिट कार्ड के लेन-देन पर नजर रखें।

क्रेडिट कार्ड भुगतान करने के सबसे सुविधाजनक तरीकों में से एक है। अगर आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो आप ब्याज-मुक्त क्रेडिट, कई रिवॉर्ड और कैश से मुक्ति का आनंद ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय साधन है जो आपको अपने सभी वित्तीय लेन-देन पर लोन लेने की अनुमति देता है। आसान शब्दों  में समझें कि क्रेडिट कार्ड एक ऋण साधन है जो आपको अभी सामान खरीदने और बाद में उनका भुगतान करने की परमिशन देता है। ऐसे में इसके सही इस्तेमाल पर आपको फोकस करना जरूरी है।

खरीदारी का समय तय करें

अगर आपने अभी-अभी क्रेडिट कार्ड लिया है तो यह समझ लीजिए कि क्रेडिट कार्ड का अपना बिलिंग साइकल होता है। एक बार जब आप अपने क्रेडिट कार्ड की बिल जनरेट होने की तारीख जान जाते हैं, तो आप अपनी ब्याज-मुक्त अवधि को अधिकतम कर सकते हैं। जैसे अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट होने के तुरंत बाद खरीदारी करते हैं, तो आप 45 दिनों तक ब्याज-मुक्त अवधि का आनंद ले सकते हैं, और कभी-कभी इससे भी अधिक का समय मिल जाता है। यह अलग-अलग बैंकों या संस्थानों पर निर्भर करता है।  

बिल का भुगतान तय तारीख से पहले जरूर करें

जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं और समय पर अपना बिल चुकाते हैं, तो बैंक के साथ आपकी क्रेडिट प्रोफाइल बेहतर होती चली जाती है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप और भी एक्स्ट्रा बेनिफिट ले सकते हैं। जैसे क्रेडिट लिमिट में बढ़ोतरी और पर्सनल लोन और दूसरे वित्तीय उत्पादों पर शानदार ऑफर पा सकते हैं। इस तरह के कामों से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा।

रिवॉर्ड का पालन करें

अपने क्रेडिट कार्ड बुकलेट को ध्यान से पढ़ें, खास तौर पर इसके द्वारा दिए जाने वाले लाभों और रिवॉर्ड प्रोग्राम को अच्छी तरह जान लें। एचडीएफसी बैंक के मुताबि, आपका क्रेडिट कार्ड आपको प्रोडक्ट्स और सर्विस पर छूट के अलावा एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस और प्राथमिकता वाली सेवाओं जैसे विशेषाधिकारों के इस्तेमाल के मौके दे सकता है। क्रेडिट कार्ड खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलने से लंबे समय में कई लाभ मिल सकते हैं, जैसे फ्री फ्लाइट टिकट, मूवी वाउचर और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मेगा डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

रीपेमेंट का रखें खास ध्यान

आपका बैंक आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने के लिए मंथली किस्त यानी EMI का विकल्प भी ऑफर कर सकता है। आप बड़ी खरीदारी के लिए मासिक किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। इसे एक तरह का मिनी लोन समझ लीजिए। यह आपके वित्तीय तनाव को कम करने में मददगार हो सकता है।

कार्ड का इस्तेमाल विश्वसनीय मर्चेंट्स पर करें

खरीदारी चाहे आप ऑनलाइन कर रहे हों या किसी लोकल स्टोर पर, सुनिश्चित करें कि व्यापारी या खुदरा विक्रेता एक ऐसा प्रतिष्ठान है जिस पर आप भरोसा करते हैं। इससे आपके कार्ड के दुरुपयोग का जोखिम कम हो जाएगा। साथ ही क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर सावधान रहें। हर महीने अपनी क्रेडिट लिमिट को अधिकतम करने से बचें।

क्रेडिट कार्ड के लेन-देन पर नजर रखें

अपने खर्च में खास पैटर्न पर गौर करने के लिए नियमित रूप से अपने क्रेडिट कार्ड के लेन-देन पर नजर रखें। अपने खर्चों पर नज़र रखने से यह भी सुनिश्चित होगा कि अप्रत्याशित लेन-देन आपके ध्यान में आए और आप तुरंत अपने बैंक को बता सकें। आप किसी भी तरह के ज़्यादा खर्च से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड पर अपनी लिमिट भी निर्धारित कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement