Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. डाकघर में 7.4% ब्याज देने वाला MIS खाता कैसे खोलें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

डाकघर में 7.4% ब्याज देने वाला MIS खाता कैसे खोलें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

यह योजना-अन्य डाकघर योजनाओं की तरह-वित्त मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त और मान्य है। संप्रभु गारंटी पोस्ट ऑफिस एमआईएस खाते को इक्विटी शेयरों और कई निश्चित आय विकल्पों की तुलना में एक सुरक्षित निवेश है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 08, 2024 8:05 IST, Updated : Apr 08, 2024 8:05 IST
POMIS
Photo:FILE डाकघर मासिक आय योजना (POMIS)

मौजूदा समय में अधिकांश बैंक अपने सेविंग अकाउंट पर 2.75% से 3.50% ब्याज दे रहे हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बचत खाते पर दोगुना से अधिक ब्याज मिले तो आप पोस्ट ऑफिस का रुख कर सकते हैं। डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में खात खोलकर आप  7% से अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। 

डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) सबसे अधिक कमाई वाली, कम जोखिम वाली और रेगुलर रिटर्न देने वाली योजना है। इस योजना में, निवेशक हर महीने जमा कर सकता है, और ब्याज - जैसा कि नाम से पता चलता है- मासिक रूप से दिया जाता है। सबसे अच्छी बात है कि ब्याज से होने वाली कमाई पर कोई टीडीएस नहीं काटा जाता है। यह योजना-अन्य डाकघर योजनाओं की तरह-वित्त मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त और मान्य है। संप्रभु गारंटी पोस्ट ऑफिस एमआईएस खाते को इक्विटी शेयरों और कई निश्चित आय विकल्पों की तुलना में एक सुरक्षित निवेश है।

एमआईएस के लिए पात्रता

POMIS खाता खोलने के लिए निवेशक को निवासी भारतीय होना आवश्यक है। अनिवासी भारतीय (एनआरआईएस) डाकघर एमआईएस खाता खोलने के पात्र नहीं हैं। एक निवासी भारतीय 10 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे की ओर से भी POMIS खाता खोल सकता है।

खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पोस्ट ऑफिस एमआईएस खाता खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  1. पहचान प्रमाण: सरकार द्वारा जारी किसी भी आईडी की एक प्रति जैसे पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या आधार नंबर आदि।
  2.  पता प्रमाण: सरकार द्वारा जारी आईडी जिसमें निवेशक का आवासीय पता या हाल का उपयोगिता बिल हो।
  3. तस्वीरें: पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

इस तरह खोल सकते हैं MIS खाता 

  • MIS अकाउंट खोलने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक डाकघर बचत खाता हो। अगर नहीं है तो इसे पहले खोलें।
  • अपने नजदीकी डाकघर से एक आवेदन पत्र प्राप्त करें। आप इस लिंक से पोस्ट ऑफिस एमआईएस खाता आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकता है:
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ निकटतम डाकघर में फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
  • ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स साथ रखें क्योंकि वेरिफिकेशन के समय उनकी आवश्यकता होगी।
  • नॉमिनी व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर प्रदान करें। 
  • कम से कम ₹1000 नकद या इतनी ही राशि का चेक ले जाना न भूलें। योजना के मानदंडों के अनुसार निवेशक को POMIS खाता खोलने के लिए नकद या चेक के माध्यम से न्यूनतम ₹1000 की प्रारंभिक राशि जमा करनी होगी।
  • इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा। आप अपनी बचत के अनुसार फिर आसानी से इसमें निवेश कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement