आधार कार्ड (Aadhar Card) एक ऐसा प्रूफ है, जिसकी जरूरत हमेशा पड़ती रहती है। किसी भी तरह के नए दस्तावेज बनवाने के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड मांगा जाता है। कई बार हमें आधार में कुछ जरूरी अपडेट कराने होते हैं, जिसे लेकर हम परेशान हो जाते हैं कि बदलाव कैसे किया जा सकता है। आज हम आधार कार्ड में अपना डेटा अपडेट कराने के लिए Enrolment Form और Update Form कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में जानने की कोशिश करेंगे।
क्या है आधार अपडेट के तरीके
आधार के लिए आवेदन करने या अपडेट करने के इच्छुक व्यक्ति फॉर्म के साथ आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं और अपडेशन के लिए अनुरोध जमा कर सकते हैं। यह आवश्यक है कि आपका आधार विवरण सही हो और आपके आप बदलाव को साबित करने के लिए संबंधित दस्तावेज(10वीं या 12वीं का मार्कशीट, राशन कार्ड) हो। आप वहां जाकर अपना मोबाइल नंबर, पता या अपने नाम के स्पेलिंग में सुधार करा सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें Enrolment Form?
- यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाएं या https://uidai.gov.in/my-aadhaar/update-aadhaar.html पर क्लिक करें।
- My Aadhar के अंतर्गत, ‘Aadhaar update/Correction form’ पर क्लिक करें जो आपके पेज के दाईं ओर दिख रहा होगा।
- आधार सुधार फॉर्म भरें। सटीक जानकारी दर्ज करना सुनिश्चित करें।
- अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं और फॉर्म को वहां जमा करा दें। ये फॉर्म आपको आधार केंद्र पर भी मिलते हैं। उसके बाद वहां पर आपके आधार कार्ड में बदलाव कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से कौन-कौन से बदलाव संभव
अगर आप खुद से अपने आधार कार्ड में अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि (DoB), पता और भाषा अपडेट करना चाहते हैं तो आपको नीचे हमारे द्वारा बताए जा रहे तरीकों को फॉलो करना होगा। उससे पहले आपको ये सुनिश्चित कर लेना होगा कि आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है वो आपके पास उपलब्ध हो, क्योंकि बदलाव करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा। बता दें, किसी भी तरह के बदलाव के लिए आपको 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
आधार अपडेट हिस्ट्री कैसे चेक करें
- स्टेप 1: UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2: My Aadhar टैब के तहत सूचीबद्ध 'Aadhaar Update History' पर जाकर “Update your Aadhaar” विकल्प चुनें।
- स्टेप 3: अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
- स्टेप 4: mAadhaar ऐप का उपयोग करके TOTP जनरेट करने का विकल्प चुनें या अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें।
- स्टेप 5: OTP या TOTP दर्ज करने के बाद, 'Submit'बटन दबाएं।