Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. सोने की प्योरिटी का Gold Loan पर कितना पड़ता है असर, अप्लाई करने से पहले समझ लें ये बातें

सोने की प्योरिटी का Gold Loan पर कितना पड़ता है असर, अप्लाई करने से पहले समझ लें ये बातें

सबसे अच्छा गोल्ड लोन पाने के लिए आपको कुछ प्रयास करने होंगे। अपनी लोन राशि को अधिकतम करने के लिए, अगर संभव हो तो हाई क्वालिटी वाला सोना (22K या 24K) गिरवी रखें। कई ऋणदाताओं की तुलना करने से आपको सबसे अच्छा सौदा हासिल करने में मदद मिल सकती है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 18, 2024 7:18 IST, Updated : Nov 18, 2024 7:18 IST
24 कैरेट (24K) सोना 99.9% शुद्ध होता है, जिसका इस्तेमाल आभूषणों में बहुत कम किया जाता है।
Photo:INDIA TV 24 कैरेट (24K) सोना 99.9% शुद्ध होता है, जिसका इस्तेमाल आभूषणों में बहुत कम किया जाता है।

जब किसी विशेष मौके पर या आपात स्थिति में आपको किसी आर्थिक जिम्मेदारी निभाने की नौबत आती  है और आपके पास पर्याप्त फंड नहीं होता है तो गोल्ड लोन ऐसे वक्त में तुरंत काम आने वाला साधन बन सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि गोल्ड लोन आपको कितना मिलेगा, यह काफी हद तक गोल्ड की प्योरिटी पर भी निर्भर करता है। प्योरिटी जितनी अधिक होगी, उतना ज्यादा अमाउंट का आप लोन ले सकते हैं, प्योरिटी कम होगा तो लोन की राशि भी कम हो जाएगी। आइए, यहां गोल्ड लोन में सोने की शुद्धता के असर को समझ लेते हैं।

गोल्ड की प्योरिटी का मतलब

सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है। इसे K से दर्शाया जाता है। 24K का सोना सबसे शुद्ध होता है, जिसमें 99.9% सोना होता है। सोने की शुद्धता जितनी ज्यादा होगी, उससे बने सोने के आभूषण उतने ही नरम या नाजुक होंगे। यही वजह है कि मजबूती और ड्यूरेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए सोने में दूसरे धातुओं को मिलाया जाता है।

24 कैरेट (24K): 99.9% शुद्ध सोना, जिसका इस्तेमाल आभूषणों (जूलरी) में बहुत कम किया जाता है।

22 कैरेट (22K): 91.6% शुद्ध सोना, जिसका उपयोग उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों में किया जाता है।
18 कैरेट (18K): 75% शुद्ध सोना, जिसका उपयोग अक्सर जटिल डिजाइन वाले आभूषणों में किया जाता है।
14 कैरेट (14K): 58.3% शुद्ध सोना, जिसका उपयोग कम महंगे आभूषणों में किया जाता है।

गोल्ड लोन और सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता यानी गोल्ड कैरेट जितना ज्यादा होगा, उसका मार्केट वैल्यू उतना ही ज्यादा होगा। इसका असर आपको मिलने वाली प्रति ग्राम लोन राशि पर पड़ता है। यानी ज्यादा शुद्धता का मतलब ज्यादा कीमत। 24K गोल्ड सबसे शुद्ध होने की वजह से, इसकी मार्केट में प्रति ग्राम कीमत सबसे ज्यादा होती है। इससे, 24K गोल्ड के बदले गोल्ड लोन में प्रति ग्राम सबसे ज्यादा लोन अमाउंट मिल पाता है। 22K गोल्ड थोड़ी कम शुद्धता के कारण 24K गोल्ड के मुकाबले थोड़ा कम लोन अमाउंट उपलब्ध करा पाता है। यह बात 18K और 14K गोल्ड पर लागू होती है।

अप्लाई करते समय रखें ये ध्यान

सबसे अच्छा गोल्ड लोन पाने के लिए आपको कुछ प्रयास करने होंगे। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक, अपनी लोन राशि को अधिकतम करने के लिए, अगर संभव हो तो हाई क्वालिटी वाला सोना (22K या 24K) गिरवी रखें। जो संस्थान गोल्ड लोन दे रहा है, उसके द्वारा उपयोग की जाने वाली परख प्रक्रिया से अवगत रहें और यह आपके सोने के मूल्यांकन को कैसे प्रभावित करता है। कई ऋणदाताओं की तुलना करने से आपको सबसे अच्छा सौदा हासिल करने में मदद मिल सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement