High Interest Rate on Bank FD: इंडियन बैंक और आईडीबीआई बैंक की ज्यादा ब्याज देने वाली स्पेशल एफडी इस महीने के आखिर में बंद होने वाली है। इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी इंड सुपर 400 (Ind Super 400) और इंड सुपर 300 (Ind Super 300) में निवेश करने की आखिरी तारिख 31 अक्टूबर, 2023 है। वहीं, आईडीबीआई बैंक की स्पेशल एफडी अमृत महोत्सव (375 दिन और 444 दिन) में 31 अक्टूबर, 2023 तक ही निवेश किया जा सकता है।
दोनों स्पेशल एफडी में कितना मिल रहा ब्याज?
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक की 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी इंड सुपर 400 में आम नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दिया जाता है। इस एफडी में 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं। वहीं, बैंक की 300 दिनों वाली स्पेशल एफडी इंड सुपर 300 में आम नागरिकों को 7.05 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.55 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दिया जाता है।
मौजूदा समय में इंडियन बैंक की ओर से 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी ऑफर की जा रही हैं। इस पर निवेशकों को 2.80 प्रतिशत से लेकर 6.70 प्रतिशत का ब्याज (स्पेशल एफडी को छोड़कर) दिया जा रहा है।
आईडीबीआई बैंक
आईडीबीआई बैंक की ओर से 375 दिन और 444 दिन की अवधि की स्पेशल एफडी अमृत महोत्सव चलाई जा रही है जो कि 31 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। 375 दिन की अमृत महोत्सव एफडी पर आम निवेशकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 444 दिन की अमृत महोत्सव एफडी पर आम निवेशकों को 7.15 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 7.65 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
आईडीबीआई बैंक की ओर से 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी ऑफर की जा रही हैं। इस पर निवेशकों को 3.00 प्रतिशत से लेकर 6.80 प्रतिशत का ब्याज (स्पेशल एफडी को छोड़कर) दिया जा रहा है। सभी अवधि की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज भी बैंक ऑफर कर रहा है।