Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Small Saving Schemes : दिवाली से पहले सरकार ने दिया गिफ्ट, FD और KVP सहित सभी छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ाया ब्याज

Small Saving Schemes : दिवाली से पहले सरकार ने दिया गिफ्ट, FD और KVP सहित सभी छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ाया ब्याज

सरकार के ताजा निर्देशों के अनुसार कुछ लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.3 फीसदी तक की वृद्धि की है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 30, 2022 9:49 IST, Updated : Sep 30, 2022 9:49 IST
Small Savings
Photo:FILE Small Savings

त्योहारों के मौसम में सरकार ने आम लोगों को शानदार तोहफा दिया है। सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज की दरों में इजाफा कर दिया है। इस तरह अब आपको सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। सरकार हर तीन महीने में इन लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है। सरकार ने गुरुवार को तीसरी तिमाही के लिए इन योजनाओं पर नई दरें जारी की है। 

सरकार के ताजा निर्देशों के अनुसार कुछ लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.3 फीसदी तक की वृद्धि की है। रिजर्व बैंक द्वारा लगातार रेपो रेट बढ़ने से एफडी की दरों में वृद्धि हो रही थी। लेकिन छोटी योजनाओं पर लाभ नहीं मिल रहा था। हालांकि, नौकरीपेशा लोगों के बीच लोकप्रिय बचत योजना पीपीएफ पर ब्याज दर को 7.1 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।

बचत योजना  पुरानी दर  नई दर
सेविंग डिपॉजिट 4.0  4.0
1 साल का टाइम डिपॉजिट  5.5 5.5
2 साल का टाइम डिपॉजिट  5.5  5.7
3 साल का टाइम डिपॉजिट  5.5  5.8
5 साल की आरडी  5.8  5.8
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम  7.4  7.6
मंथली इनकम अकाउंट स्कीम  6.6  6.7
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट  6.8  6.8
पीपीएफ   7.1 7.1
किसान विकास पत्र  6.9  7.0
सुकन्या समृद्धि योजना  7.6  7.6

इन स्कीम्स पर बढ़ी हैं दरें

नई दरों के अनुसार, डाकघर में तीन साल की जमा पर अब 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.8 फीसदी हो गई है। वहीं, अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर अब ब्याज की दर 7.4 फीसदी से बढ़कर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र की बात करें, तो सरकार ने इसकी अवधि और ब्याज दर दोनों में संशोधन किया है। किसान विकास पत्र पर ब्याज अब 7.0 फीसदी होगा, जो पहले 6.9 फीसदी था। वहीं, अब यह 124 महीने के बजाए 123 महीने में परिपक्व होगा।

हर तिमाही तय होती हैं दरें

सरकार की तरफ से स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्‍याज की हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है। इस समीक्षा के दौरान ब्‍याज दर को बढ़ाने, घटाने या स्‍थ‍िर रखने पर फैसला क‍िया जाता है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से इन ब्याज दरों को तय क‍िया जाता है। इस बार दरें अक्‍टूबर से द‍िसंबर 2022 की त‍िमाही के ल‍िए तय हुई हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement