Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. क्या आप भी करना चाहते हैं अपने पैसे को दोगुना, तीन गुना या चार गुना? जान लें 72, 144 और 114 के ये फॉर्मूले

क्या आप भी करना चाहते हैं अपने पैसे को दोगुना, तीन गुना या चार गुना? जान लें 72, 144 और 114 के ये फॉर्मूले

Financial Planning Tips : 72,114 और 144 के नियम बताते हैं कि आपके निवेश की रकम को दोगुना, तीन गुना या चार गुना होने में कितना समय लगेगा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published on: September 20, 2024 7:42 IST
इन्वेस्टमेंट टिप्स- India TV Paisa
Photo:FILE इन्वेस्टमेंट टिप्स

Financial Planning Tips : हर कोई चाहता है कि इन्वेस्टमेंट में उसका पैसा दोगुना, तीन गुना, चार गुना हो जाए। लेकिन यह कैसे पता करें कि इसके लिए कितना रिटर्न देने वाले निवेश इंस्ट्रूमेंट्स में पैसा लगाएं? पर्सनल फाइनेंस की दुनिया में कुछ ऐसे रूल्स हैं, जो आपको यह बता देंगे। ये 72,114 और 144 के नियम हैं। ये नियम आपको बताएंगे कि आपका पैसा कितने दिन में दोगुना/तीन गुना/चार गुना हो जाएगा और आपको कितने फीसदी रिटर्न देने वाले निवेश विकल्प में पैसा लगाना चाहिए। आइए जानते हैं।

72 का नियम

यह नियम बताता है कि किसी निवेश विकल्प में आपका पैसा कब डबल होता है। 72 के नियम को समझने के लिए आपको 72 में संभावित सालाना रिटर्न की दर का भाग देना होगा। उदाहरण के लिए आपने एक ऐसे निवेश विकल्प में 1 लाख रुपये निवेश किये हैं, जो 8 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है। अब 72 में 8 का भाग देने पर 9 आएगा। यह 9 वह संख्या है, जितने साल आपके इन्वेस्टमेंट को दोगुना होने में लगेंगे। यानी इस निवेश में आपके 1 लाख रुपये को 2 लाख रुपये बनने में 9 साल लगेंगे।

114 का नियम

114 का नियम बताता है कि आपके निवेश को तीन गुना होने में कितना समय लगेगा। इस नियम में आपको 72 के स्थान पर 114 का उपयोग करना है। जैसे कोई निवेश आपको 10 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है, तो उसमें आपकी रकम को तीन गुना होने में 114/10= 11.4 साल लगेंगे। इस तरह इस निवेश में आपकी रकम को तीन गुना होने में 11.4 साल लगेंगे।

144 का नियम

144 के नियम से हम यह पता कर सकते हैं कि हमारे निवेश को चार गुना होने में कितना समय लगेगा। इसके लिए फॉर्मूले में आपको 72 की जगह 144 रखना है। जैसे कोई निवेश आपको 12 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है। तो इस निवेश में आपकी रकम को 4 गुना होने में 144/12= 12 साल लगेंगे। आप इस फॉर्मूले को उल्टा यूज करके यह भी पता कर सकते हैं कि आपके निवेश को इतने साल में 4 गुना करने के लिए सालाना कितने फीसदी रिटर्न की जरूरत होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement