Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. FD की दरों में इस बैंक ने कर दिया फेरबदल, जानें अब कितना मिलेगा निवेश पर ब्याज?

FD की दरों में इस बैंक ने कर दिया फेरबदल, जानें अब कितना मिलेगा निवेश पर ब्याज?

बाजार में भारी उथल-पुथल के बीच एफडी में निवेश करने को इच्छुक हैं तो इस प्राइवेट बैंक की आकर्षक दरों को गौर करते हुए निवेश की योजना बना सकते हैं। आपको हर तरह की अवधि के लिए निवेश के विकल्प मिल सकते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 15, 2025 8:33 IST, Updated : Jan 15, 2025 8:46 IST
नई दरें 10 जनवरी 2025 से लागू कर दी गई हैं।
Photo:FILE नई दरें 10 जनवरी 2025 से लागू कर दी गई हैं।

प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपोजिट दरों में संशोधन किया है। फेडरल बैंक इस संशोधन के बाद अब एफडी पर सालाना 8 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज अब 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर ऑफर किया जा रहा है। नए संशोधन के बाद सामान्य ग्राहको को अधिकतम 7.5 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 8 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है। नई दरें 10 जनवरी 2025 से लागू की गई हैं।

अलग-अलग अवधि में कितना मिल रहा ब्याज

फेडरल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एक साल की जमाराशि पर, फेडरल बैंक अब सामान्य ग्राहक और सीनियर सिटीजन को क्रमश: 7.00 प्रतिशत और 7.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इसी तरह, दो साल की जमाराशि पर, बैंक सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को 7.15 प्रतिशत और 7.65 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। तीन साल और चार साल की जमाराशि पर, बैंक अब सामान्य नागरिकों को 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

777 दिनों की एफडी पर मिल रहा इतना ब्याज

5 साल की अवधि वाली जमाराशि पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। पांच साल से ज्यादा की जमाराशि पर, बैंक सामान्य नागरिकों को 6.60 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इसी तरह, 777 दिनों की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.40 प्रतिशत ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7.90 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।

फेडरल बैंक का प्रदर्शन

फेडरल बैंक का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 1,057 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 954 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। फेडरल बैंक की कुल आय बढ़कर 7,541 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,186 करोड़ रुपये थी। बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 6,577 करोड़ रुपये की ब्याज आय हासिल की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,455 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सालाना आधार पर 2.26 प्रतिशत से घटकर 2.09 प्रतिशत पर आ गयी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement