फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी निवेश का एक सुरक्षित और पारंपरिक साधन है। इसमें तय रिटर्न की गारंटी होती है और जोखिम भी नहीं होता है। अगर आप ज्यादा ब्याज वाले एफडी स्कीम की तलाश में हैं तो इस वक्त कुछ एनबीएफसी कंपनियां बेहतरीन ब्याज दर पर एफडी में निवेश का मौका दे रही हैं। इसमें आप चाहें तो 9.45 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज पा सकते हैं। एक सामान्य कस्टमर और सीनियर सिटीजन दोनों ही बेहद आकर्षक दरों पर निवेश कर सकते हैं। आइए, यहां जान लेते हैं कि वो कौन सी कंपनियां हैं जो ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
यहां 9.42 प्रतिशत तक ब्याज हो रहा ऑफर
प्राइवेट सेक्टर का यह एनबीएफसी भी 1500 दिनों की एफडी पर 9.42 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है। इसी तरह यह 700 दिनों से लेकर 2 साल से कम तक की एफडी पर 9.15 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है। इसी तरह, तीन साल से ऊपर और चार साल से कम अवधि के लिए एफडी पर 8.25 प्रतिशत से लेकर 9.15 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 730 दिनों से लेकर 1095 दिनों तक की एफडी पर 8.50 प्रतिशत से लेकर 9.42 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 365 दिनों से 699 दिनों तक की एफडी पर 8.88 प्रतिशत तक ब्याज पा सकते हैं।
यहां मिल रहा 8.75 प्रतिशत तक रिटर्न
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी एफडी पर शानदार रिटर्न ऑफर कर रहा है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह बैंक 8.75 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है। इसमें 12 महीने की एफडी पर आपको 8.25 प्रतिशत ब्याज मिल जाएगा। सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 12 महीने 1 दिन से 560 दिन (80 सप्ताह) तक के एफडी कराते हैं तो बैंक आपको 8.0 प्रतिशत ब्याज ऑफर करेगा।
यहां मिल रहा 9.45% तक ब्याज
एनबीएफसी कंपनी श्रीराम फाइनेंस इस वक्त एफडी पर धमाकेदार ब्याज ऑफर कर रही है। कंपनी का शुरुआती ऑफर ही 7.96 प्रतिशत ब्याज से शुरू है जो 12 महीने की एफडी पर मिलता है। कंपनी ने अपनी सबसे लेटेस्ट स्कीम 50 महीने की जुबली डिपोजिट पर सामान्य कस्टरमर को 8.91 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 9.45 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप 60 महीने के लिए एफडी कराते हैं तब भी आपको समान ब्याज दर ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी 42, 36, 30 और 24 महीने की एफडी पर भी शानदार ब्याज दर ऑफर कर रहा है।