Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. FD Rate Hike: इस बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, निवेशकों को मिल रहा 9.25% का ब्याज

FD Rate Hike: इस बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, निवेशकों को मिल रहा 9.25% का ब्याज

FD Rate Hike: नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। नई ब्याज दरें 18 मार्च से लागू हो गई है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Mar 18, 2024 19:32 IST, Updated : Mar 18, 2024 19:32 IST
FD
Photo:FILE FD

FD Rate Hike: नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। बैंक द्वारा सामान्य निवेशकों को 8.50 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 9.25 प्रतिशत का अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 18 मार्च,2024 से लागू की गई है। 

बैंक के द्वारा 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी ऑफर की जा रही है। इसमें सामान्य निवेशकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 8.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ निवेशकों को 4 प्रतिशत से लेकर 9.25 प्रतिशत का ब्याज पेश किया जा रहा है। बैंक द्वारा 400 दिन, 555 दिन और 1111 दिन की स्पेशल एफडी ऑफर की जा रही है। 

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी पर ब्याज दर 

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन - 3.25 प्रतिशत
  • 15 दिन से लेकर 29 दिन - 3.75 प्रतिशत
  • 30 दिन से लेकर 45 दिन - 4.25 प्रतिशत
  • 46 दिन से लेकर 90 दिन - 4.75 प्रतिशत
  • 91 दिन से लेकर 180 दिन - 6.25 प्रतिशत
  • 181 दिन से लेकर 365 दिन - 7  प्रतिशत
  • 366 दिन से लेकर 1095 दिन - 7.75 प्रतिशत
  • 1096 दिन से लेकर 1825 दिन - 8 प्रतिशत
  • 1826 दिन से लेकर 3650 दिन - 6.25 प्रतिशत 

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी पर ब्याज दर

  • 400 दिन - 8.4 प्रतिशत
  • 555 दिन - 8.5 प्रतिशत
  • 1111 दिन - 8.5 प्रतिशत 

(नोट: बैंक द्वारा सभी अवधि की एफडी पर वरिष्ठ निवेशकों यानी 60 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को 0.75 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement