Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. शेयर बाजार बर्बाद भी हो जाए तो कोई गम नहीं, इन निवेशकों पर बरसता रहेगा पैसा

शेयर बाजार बर्बाद भी हो जाए तो कोई गम नहीं, इन निवेशकों पर बरसता रहेगा पैसा

सेंसेक्स ने 27 सितंबर को 85,978.25 अंकों का लाइफटाइम हाई अचीव किया था तो निफ्टी 50 ने भी इसी दिन 26,277.35 अंकों का अपना लाइफटाइम हाई टच किया था। हालांकि, शेयर बाजार में जारी गिरावट से आम निवेशक तंग आने लगे हैं और वे निवेश के लिए कोई ऐसा प्लान देख रहे हैं, जहां शेयर बाजार जैसा रिस्क न हो।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 17, 2025 12:00 IST, Updated : Feb 17, 2025 12:00 IST
Even if the stock market collapses, there is no grief, money will keep raining on gold etf investors
Photo:FREEPIK शेयर बाजार में चल रही गिरावट से तंग आने लगे हैं निवेशक

Investment Ideas: भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को सुबह 11.43 बजे तक सेंसेक्स 280.84 अंकों (0.37%) की गिरावट के साथ 75,658.37 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 भी 83.75 अंकों (0.37%) के नुकसान के साथ 22,845.50 अंकों पर ट्रेड कर रहा था। बताते चलें कि इंडियन स्टॉक मार्केट में पिछले साल सितंबर के आखिर से गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था, जो आज तक बरकरार है। 

शेयर बाजार में चल रही गिरावट से तंग आने लगे हैं निवेशक

सेंसेक्स ने 27 सितंबर को 85,978.25 अंकों का लाइफटाइम हाई अचीव किया था तो निफ्टी 50 ने भी इसी दिन 26,277.35 अंकों का अपना लाइफटाइम हाई टच किया था। हालांकि, शेयर बाजार में जारी गिरावट से आम निवेशक तंग आने लगे हैं और वे निवेश के लिए कोई ऐसा प्लान देख रहे हैं, जहां शेयर बाजार जैसा रिस्क न हो।

निवेश के लिए Gold ETF रहेगा शानदार ऑप्शन

अगर आप भी शेयर बाजार में जारी गिरावट से तंग आ गए हैं और किसी सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं तो आपके लिए Gold ETF (एक्सचेंज ट्रे़डेड फंड) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। गोल्ड ईटीएफ, एक तरह का खास म्यूचुअल फंड है। इसकी एक यूनिट, 1 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के बराबर होती है। हालांकि, इसकी खरीद और बिक्री भी शेयर बाजार में ही होती है। गोल्ड ईटीएफ का भाव भी सोने के भाव के साथ-साथ घटता और बढ़ता रहता है। 

ना मेकिंग चार्ज और ना ही जीएसटी का झंझट

जब गोल्ड का भाव बढ़ता है तो गोल्ड ईटीएफ के एक यूनिट का भी भाव बढ़ता है। लेकिन फिजिकल होल्ड की तरह गोल्ड ईटीएफ पर न तो आपको मेकिंग चार्ज देना होगा और न ही जीएसटी। अगर आप गोल्ड ईटीएफ बेचते हैं तो आपको फिजिकल गोल्ड नहीं बल्कि उसके बराबर के पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। गोल्ड ईटीएफ में ट्रेड करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement