Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. EPF से पैसे निकालने के ये नए नियम जानते हैं आप! यहां समझ लें जरूरी बात होगी आसानी

EPF से पैसे निकालने के ये नए नियम जानते हैं आप! यहां समझ लें जरूरी बात होगी आसानी

ईपीएफओ बेरोजगारी के एक महीने बाद फंड का 75% निकालने और नई नौकरी के बाद शेष 25% को नए ईपीएफ खाते में ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 11, 2024 8:06 IST, Updated : Oct 11, 2024 8:06 IST
ईपीएफओ रिटायरमेंट से 1 साल पहले ईपीएफ फंड का 90 प्रतिशत निकालने की अनुमति देता है, बशर्ते व्यक्ति की
Photo:FILE ईपीएफओ रिटायरमेंट से 1 साल पहले ईपीएफ फंड का 90 प्रतिशत निकालने की अनुमति देता है, बशर्ते व्यक्ति की आयु 54 वर्ष से कम न हो।

अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो जाहिर है आपका ईपीएफ अकाउंट भी है। ईपीएफ अकाउंट में आपकी बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत अमाउंट ईपीएफ में जमा होता है। कर्मचारियों को इस सेविंग फंड में किसी आर्थिक आपात स्थिति में आसान पहुंच प्रदान करने के लिए, ईपीएफओ ​​ने पीएफ निकासी नियमों में संशोधन किया है। आपको पता है कि पीएफ फंड में जमा पैसे पर ब्याज मिलता है और जमा राशि को रिटायरमेंट के बाद निकाला जा सकता है। लेकिन कर्मचारी या सब्सक्राइबर समय से पहले निकासी भी कर सकते हैं जो उनके मूल वेतन के तीन महीने और महंगाई भत्ते के बराबर या उनके पीएफ या ईपीएफ खाते में कुल शेष राशि का 75 प्रतिशत, जो भी कम हो, के बराबर है। ऐसे में पैसे निकालने के लेटेस्ट नियम समझ लेंगे तो आपको आसानी होगी।

  • ईपीएफ खाते में नियोक्ता और कर्मचारी का योगदान होता है। हालांकि, ईपीएफ अकाउंट में मौजूद पैसे को मनमाने ढंग से नहीं निकाला जा सकता है।
  • ईपीएफ खाते में जमा पैसे को सिर्फ रिटायरमेंट के बाद ही निकाला जा सकता है। आंशिक निकासी के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है और यह इलाज, उच्च शिक्षा, आवासीय घर की खरीद या निर्माण जैसी आपात स्थितियों के तहत लागू है।
  • ईपीएफओ रिटायरमेंट से 1 साल पहले ईपीएफ फंड का 90 प्रतिशत निकालने की अनुमति देता है, बशर्ते व्यक्ति की आयु 54 वर्ष से कम न हो।
  • छंटनी के चलते रिटायरमेंट से पहले बेरोजगारी की स्थिति में, ईपीएफ फंड निकाला जा सकता है।
  • ईपीएफओ बेरोजगारी के एक महीने बाद फंड का 75% निकालने और नई नौकरी के बाद शेष 25% को नए ईपीएफ खाते में ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।
  • अगर कोई कर्मचारी लगातार पांच सालों तक ईपीएफ खाते में योगदान देता है, तो EPF फंड की निकासी पर टैक्स छूट दी जाती है।
  • ईपीएफ फंड की समय से पहले निकासी पर टीडीएस काटा जाएगा, लेकिन अगर पूरी राशि 50,000 रुपये से कम है, तो टीडीएस नहीं काटा जाएगा।
  • समय से पहले निकासी के लिए, अगर PAN जमा किया जाता है, तो टीडीएस कटौती 10% होगी और अगर PAN जमा नहीं किया जाता है, तो यह 30% प्लस टैक्स होगी।
  • ईपीएफ स्टेटस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है और अगर यूएएन और आधार लिंक है और नियोक्ता ने इसे मंजूरी दे दी है तो यह सीधे ईपीएफओ के जरिए भी किया जा सकता है। bankbazaar के मुताबिक, ईपीएफ सब्सक्राइबर को ईपीएफ राशि निकालने के लिए बेरोजगारी की घोषणा करनी होगी। पुराने नियम के अनुसार, बेरोजगारी के 2 महीने बाद 100% ईपीएफ निकासी की अनुमति है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement