Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Education Loan: कितनी तरह के होते हैं एजुकेशन लोन? जानिए फायदे और कैसे करें अप्लाई

Education Loan: कितनी तरह के होते हैं एजुकेशन लोन? जानिए फायदे और कैसे करें अप्लाई

Education Loan: कोर्स पूरा होने के 1 साल बाद तक एजुकेशन लोन में रिपेमेंट की जरूरत नहीं होती है। कुछ कर्जदाता विदेश में पढ़ाई के लिए वीजा मिलने से पहले ही कर्ज का कुछ अमाउंट दे देते हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 11, 2025 13:06 IST, Updated : Jan 11, 2025 13:06 IST
एजुकेशन लोन
Photo:FILE एजुकेशन लोन

Education Loan: आज के दौर में हायर एजुकेशन का खर्च काफी बढ़ गया है। पहले तो एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोचिंग संस्थानों की मोटी फीस, फिर कॉलेज की फीस, रहने का खर्च आदि पेरेंट्स पर बहुत भारी पड़ रहे हैं। प्रोफेशनल एजुकेशन कोर्सेस में 10 से 30  लाख रुपये का खर्च आराम से आ जाता है। अगर पढ़ाई विदेश में करनी हो, तो यह रकम काफी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में एजुकेशन लोन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के बाद जॉब लग जाए, तब इस लोन का रिपेमेंट कर सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि एजुकेशन लोन कितने तरह के होते हैं, क्या फीचर्स हैं और अप्लाई कैसे करें।

एजुकेशन लोन के फायदे और फीचर्स

1. आप एजुकेशन लोन के तहत 1 करोड़ रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं।

2. इसमें लचीली पुनर्भुगतान अवधि होती है। यहां अधिकतम पुनर्भुगतान अवधि 15 साल होती है।

3. स्टूडेंट भारत और विदेश कहीं भी पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं।

4. कुछ कर्जदाता विदेश में पढ़ाई के लिए वीजा मिलने से पहले ही कर्ज का कुछ अमाउंट दे देते हैं।

5. इसकी प्रक्रिया आसान होती है।

6. इसमें महिला स्टूडेंट्स और बैंक कर्मचारियों के बच्चों को डिस्काउंट भी मिलता है।

7. कोर्स पूरा होने के 1 साल बाद तक रिपेमेंट की जरूरत नहीं होती है।

कितनी तरह के होते हैं एजुकेशन लोन

अंडरग्रेजुएट लोन्स : हाई स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए यह लोन ले सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट लोन्स : अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए यह लोन ले सकते हैं।

प्रोफेशन एडवांसमेंट लोन्स : स्किल्स, सर्टिफिकेशन और प्रोफेशन को आगे ले जाने के लिए बने कोर्सेस के लिए।

पेरेंट्स लोन : पेरेंट्स अपने बच्चों की एजुकेशन के लिए पेरेंटल लोन ले सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: अपनी पसंद के संबंधित बैंक की वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: वेबसाइट से एजुकेशन लोन सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3: आवेदन पत्र को सभी आवश्यक जानकारी के साथ भरें।
स्टेप 4: सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और शैक्षणिक दस्तावेज सबमिट करें।
स्टेप 5: इसके बाद बैंक आपके आवेदन का वेरिफिकेशन करेगा। संतुष्ट होने पर, यह राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा।

ऑफलाइन इस तरह करें अप्लाई

स्टेप 1: अपने संबंधित बैंक की आधिकारिक शाखा पर जाएं।
स्टेप 2: एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मांगे।
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म को आवश्यक व्यक्तिगत विवरणों से भरें।
स्टेप 4: वेरिफिकेशन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन फॉर्म सबमित कर दें।
स्टेप 5: बैंक आपके आवेदन का वेरिफिकेशन करेगा और संतुष्ट होने पर राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement