Dhanteras 2023: फेस्टिवल सीजन में धनतेरस (Dhanteras)का खास महत्व है। आज धनतेरस है तो लोग बाकी खरीदारी के साथ-साथ सोने-चांदी (Gold-Silver) की भी खूब खरीदारी करते हैं। सोने की कीमत में बीते कुछ दिनों में गिरावट का रुझान है। हालांकि आज सोने-चांदी की कीमत (Gold-Silver price) में तेजी का रुझान देखा जा रहा है। आप सोने (gold) की खरीदारी में आज कई ब्रांड पर भारी डिस्काउंट और शानदार डील भी पा सकते हैं।
क्या है आज सोने-चांदी का भाव
goodreturns के मुताबिक, धनतेरस (Dhanteras) के दिन आज सोने-चांदी की कीमत (gold rate today)में तेजी है। 22 कैरेट सोने की कीमत 10 नवबंर को 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसमें बीते गुरुवार के मुकाबले 300 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 22 कैरेट सोने कीमत 9 नवंबर को 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (gold rate on Dhanteras) 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जिसमें बीते सत्र के मुकाबले 330 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त है। 9 नवंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 60,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
देश के बड़ शहरों में आज का भाव
- दिल्ली: 22 कैरेट 56,150 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट 61,580 रुपये प्रति 10 ग्राम
- मुंबई:22 कैरेट 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम
- कोलकाता: 22 कैरेट 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम
- चेन्नई: 22 कैरेट 56,450 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट 61,580 रुपये प्रति 10 ग्राम
- बैंगलुरु:22 कैरेट 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम
- हैदराबाद:22 कैरेट 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम
- लखनऊ:22 कैरेट 56,150 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट 61,240 रुपये प्रति 10 ग्राम
- पटना:22 कैरेट 56,050 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट 61,140 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमत आज
goodreturns के मुताबिक, चांदी की कीमत (silver price onn Dhanteras) आज यानी 10 नवंबर को 74,000 रुपये प्रति किलो है। इसमें बीते सत्र के मुकाबले 800 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार को चांदी की कीमत 73,200 रुपये प्रति किलो थी। हालांकि चेन्नई, केरल, हैदराबाद, मदुरै, विजयवाड़ा सहित कुछ शहरों में चांदी की कीमत आज 77,000 रुपये प्रतिकिलो है, जबकि बैंगलुरु में चांदी की कीमत 72,000 रुपये प्रति किलो है।
कहां मिल रहा सोने की खरीदारी पर ऑफर
तनिष्क ब्रांड सोने और हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की छूट ऑफर (gold offer today) कर रहा है। साथ ही, किसी भी जौहरी से खरीदे गए पुराने सोने पर 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं। एसबीआई कार्डधारकों को न्यूनतम 80,000 रुपये की खरीदारी पर 4,000 रुपये की तत्काल छूट है। यह ऑफर प्रति कार्ड एक लेनदेन के लिए मान्य है और 12 नवंबर, 2023 तक ही वैलिड है।
इसके अलावा, त्रिभोवनदास भीमजी ज़वेरी (टीबीजेड) सोने (Gold) के आभूषण बनाने के शुल्क यानी मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट ऑफर कर रहे हैं और हीरे के आभूषण पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसी तरह, सेनको भी गोल्ड जूलरी पर मेकिंग चार्ज पर 30 प्रतिशत तक की छूट ऑफर कर रहा है। मेलोरा भीगोल्ड जूलरी पर मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की बचत का मौका दे रहा है।