Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. भारी गिरावट के बावजूद इस Mutual Fund ने दिया 47.41% का ताबड़तोड़ रिटर्न, देखें टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स की लिस्ट

भारी गिरावट के बावजूद इस Mutual Fund ने दिया 47.41% का ताबड़तोड़ रिटर्न, देखें टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स की लिस्ट

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक हीलिऑस फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 34.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 1,34,140 रुपये हो जाता।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 23, 2024 14:49 IST, Updated : Dec 23, 2024 14:49 IST
mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, small cap funds, nippon india sma
Photo:FREEPIK टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स की लिस्ट

Top Flexi Cap Funds: भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 4091.53 अंकों (4.98 प्रतिशत) की भारी गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले हफ्ते की गिरावट की वजह से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,95,061 करोड़ रुपये गिर गया था। हालांकि, इस भयानक गिरावट के बावजूद कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों को पिछले एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। यहां हम ऐसे 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले एक साल में 47.41 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।

Helios Flexi Cap Fund

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक हीलिऑस फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 34.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 1,34,140 रुपये हो जाता।

Bank of India Flexi Cap Fund

बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 36.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 1,36,320 रुपये हो जाता।

JM Flexi Cap Fund

जेएम फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 39.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 1,39,210 रुपये हो जाता।

Invesco India Flexi Cap Fund

इंवेस्को इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 40.04 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 1,40,040 रुपये हो जाता।

Motilal Oswal Flexi Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 47.41 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 1 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 1,47,410 रुपये हो जाता।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement