
Bank of Baroda Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है। मार्केट कैप के लिहाज से ये देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bob) अपने ग्राहकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चला रहा है, जहां निवेश कर आप शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप 2,00,000 रुपये का निवेश कर 17,668 रुपये का फिक्स और गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। जी हां, हम बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्पेशल एफडी स्कीम की बात कर रहे हैं।
400 दिनों की एफडी पर मिल रहा है 7.90 प्रतिशत तक का ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा की 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम Bob Utsav Deposit Scheme पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा की किसी भी अन्य एफडी स्कीम पर ग्राहकों को इतना ब्याज नहीं मिल रहा है। जी हां, ये सरकारी बैंक 400 दिनों वाली इस स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.30 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इतना ही नहीं, Bob इस स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि सुपर सीनियर सिटीजन, वे नागरिक होते हैं, जिनकी उम्र 80 साल या इससे ज्यादा होती है।
2 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 17,902 रुपये का फिक्स ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा की 400 दिनों वाली एफडी में अगर 2 लाख रुपये जमा किए जाते हैं तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 2,16,268 रुपये मिलेंगे, जिसमें 16,268 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,17,668 रुपये मिलेंगे, जिसमें 17,668 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। औ र अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,17,902 रुपये मिलेंगे, जिसमें 17,902 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। बताते चलें कि किसी भी एफडी खाते पर आपको एक तय समय में फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलता है।