Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Credit Cards: क्या आपके पास भी हैं कई कार्ड, कैसे करें मैनेज, हमेशा टॉप पर रहेगा क्रेडिट स्कोर

Credit Cards: क्या आपके पास भी हैं कई कार्ड, कैसे करें मैनेज, हमेशा टॉप पर रहेगा क्रेडिट स्कोर

अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको और भी ज्यादा समझदारी दिखाने की जरूरत पड़ती है। यहां हम उन जरूरी बातों के बारे में जानेंगे, जिन्हें ध्यान में रखकर आप कई क्रेडिट कार्ड्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर भी हमेशा टॉप पर रहेगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 14, 2024 6:14 IST, Updated : Nov 14, 2024 6:14 IST
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में समझदारी की जरूरत
Photo:REUTERS क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में समझदारी की जरूरत

Credit Cards Management: क्रेडिट कार्ड के अपने कई फायदे हैं। पैसा न होने की स्थिति में आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर तत्काल खरीदारी या पेमेंट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको कई तरह के ऑफर्स जैसे- कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको और भी ज्यादा समझदारी दिखाने की जरूरत पड़ती है। यहां हम उन जरूरी बातों के बारे में जानेंगे, जिन्हें ध्यान में रखकर आप कई क्रेडिट कार्ड्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर भी हमेशा टॉप पर रहेगा।

कार्ड लिमिट

अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको सभी कार्ड की लिमिट की सही जानकारी होनी चाहिए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको अपनी लिमिट का सिर्फ 30 प्रतिशत ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपये है तो आपको उस कार्ड से अधिकतम 30 हजार रुपये का ही ट्रांजैक्शन करना चाहिए।

ड्यू डेट

अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं तो आपके सभी कार्ड के ड्यू डेट अलग-अलग भी हो सकती हैं। अगर आप किसी कार्ड का बिल पेमेंट मिस करते हैं तो न सिर्फ आपको फाइन देना होगा, इसके साथ ही आपके क्रेडिट स्कोर पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

ऑटो पे

अगर आप समय पर बिल का भुगतान करने में सक्षम हैं तो ऑटो पे का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका कोई भी बिल पेमेंट मिस नहीं होगा। 

कम से कम कार्ड का इस्तेमाल

अगर आपके सभी काम एक कार्ड से चल रहे हैं तो ज्यादा कार्ड रखने में कोई समझदारी नहीं है। आपके पास जितने कम कार्ड होंगे, उसे मैनेज करना उतना ही आसान होगा। इसके अलावा, कई कार्ड अप्लाई करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है।

टर्म्स एंड कंडीशन्स

किसी भी कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले उसके सभी नियम और शर्तों के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें। कई बार लोगों को इन जरूरी जानकारियों के अभाव में मोटा फाइन भरना पड़ जाता है।

कैशबैक और रिवॉर्ड्स का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं

क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजैक्शन्स पर बैंक आपको कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है। इन कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स को कभी भी बेकार न जानें दें और इनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, जिससे आप काफी पैसे बचा सकते हैं। इस बात का खास ध्यान रखें कि कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स के चक्कर फिजूल खर्च न करें।

मिनिमम ड्यू

कई लोगों की ये आदत बन जाती है कि वे क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा भुगतान करने के बजाय मिनिमम ड्यू का ही भुगतान करते हैं। ऐसा लगातार करने से आपके ऊपर अचानक कर्ज का बोझ बढ़ सकता है। इसके साथ ही ऐसा लगातार करने से आपको भारी फाइन भी भरना पड़ सकता है। इसके अलावा, आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement