Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Credit Card की लिमिट से ज्यादा कर सकते हैं खर्च? जानिए क्या है नियम

Credit Card की लिमिट से ज्यादा कर सकते हैं खर्च? जानिए क्या है नियम

Credit Card Overlimit: क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा आप खर्च कर सकते हैं। इसके बारे में हम इस आर्टिकल में आरबीआई के नियम के साथ विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Written By: Abhinav Shalya
Published on: March 08, 2024 17:22 IST
credit card- India TV Paisa
Photo:FREEPIK credit card

RBI Credit Card Overlimit Rule: क्रेडिट कार्ड आज के समय में एक अच्छा फाइनेंसियल प्रोडक्ट है। इसकी मदद से आप आसानी से कई अच्छे डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं और 50 दिन की ब्याज फ्री राशि भी आपको मिलती है। साथ ही जरूरत पड़ने आप आप इसका इमरजेंसी फंड के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के समस्या यह है कि हर कार्ड के साथ एक लिमिट दी गई होती है और कई बार जरूरत के समय ये लिमिट कम पड़ जाती हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इस लिमिट के बाद भी क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं। 

क्या लिमिट खत्म होने पर भी क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च किया जा सकता है?

आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड की दी गई लिमिट से ज्यादा राशि खर्च (ओवरलिमिट) की जा लरकी है, लेकिन इसके लिए कार्डहोल्डर को पहले से ही क्रेडिट कार्ड कंपनी के पास जाकर ओवरलिमिट के लिए सहमति देनी होगी। इसके बाद कार्ड कंपनी आपको क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट का विकल्प दे सकती है। कार्ड कंपनी या बैंक को इस ओवरलिमिट को शुरू और बंद करने का विकल्प अपने वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर यूजर को देना होगा। 

कितना लगेगा चार्ज?

केंद्रीय बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कार्डहोल्डर की सहमति के बाद ही क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट की सुविधा बैंक या कार्ड कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई जा सकती है और इसके हिसाब से ही ओवरलिमिट चार्ज लगाया जाएगा। 

क्रेडिट स्कोर पर हो सकता है?

अगर आप क्रेडिट कार्ड की ओवरलिमिट उपयोग करते हैं तो इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर काफी नकारात्मक असर हो सकता है। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत तक की उपयोग करना सही माना जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement